ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

तो क्या नीतीश के प्रवक्ता बन गये हैं सुशील मोदी, तेजस्वी ने लगाया आरोप तो JDU नेताओं से पहले सफाई देने उतर गये सुमो

तो क्या नीतीश के प्रवक्ता बन गये हैं सुशील मोदी, तेजस्वी ने लगाया आरोप तो JDU नेताओं से पहले सफाई देने उतर गये सुमो

13-Jun-2020 07:39 PM

PATNA: क्या बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. दरअसल सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सुशील मोदी नीतीश कुमार पर लगने वाले आरोपों का जेडीयू नेताओं से भी पहले जवाब देने मैदान में उतर रहे हैं. आज जब RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के 90 दिन से घऱ में बंद रहने का मसला उठाया तो नीतीश की पार्टी के नेताओं से पहले सुशील मोदी इसका जवाब देने सामने आये हैं. सुशील मोदी नीतीश कुमार की पूरी दिनचर्या का हिसाब दे रहे हैं. आरजेडी ने कहा है कि सुशील मोदी नीतीश कुमार के निजी प्रवक्ता बन गये हैं.


सुशील मोदी का बयान

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी के आरोपों को लेकर बयान जारी किया है. सुशील मोदी ने कहा है 

“नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई जानने और जनता से संवाद बनाने के लिए विकास यात्रा जैसी 12 यात्रा कीं. दिमागी दिवालियापन की हद है कि जब कोई डिजिटल माध्यम से काम करे तो कहो-घर से बाहर क्यों निकलते. और जब आप जनता के बीच जायें तो कहो-सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं. ऐसे अनेक गैरजिम्मेदाराना बयानों के कारण हो लोकसभा चुनाव में राजद का सुपड़ा साफ हुआ था.”

नीतीश के लिए मोर्चा संभाल रहे सुशील मोदी ने कहा कि एक ऐसे मुख्यमंत्री पर सरकारी आवास से बाहर न निकलने का हास्यास्पद आरोप लगाया जा रहा है जो डिजिटल माध्यम से रोजाना 16 घंटा गरीब-मजदूरों सहित सभी वर्गों की सेवा में लगा है. 


तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोला, सुशील मोदी ने दी सफाई

दरअसल आज दिन में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अब नीतीश कुमार को ढ़ूढ़ने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घऱ में जाना पड़ेगा. नीतीश कुमार देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 90 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार न जाने किस बिल में घुस गये हैं. विपक्ष को ही सीएम आवास जाकर इसकी पड़ताल करनी पड़ेगी.


जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब

दिलचस्प बात ये है कि तेजस्वी यादव के आरोप पर जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब आया है. तेजस्वी यादव ने कुछ घंटे पहले ही नीतीश पर हमला बोला था. जेडीयू के नेता जवाब देने की तैयारी में ही थे कि सुशील मोदी ट्वीटर पर जवाब देने उतर आये. 

उधर आरजेडी नेता कह रहे हैं कि सुशील मोदी बीजेपी के नहीं नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. हालांकि मोदी के सफाई देने से जनता झांसे में आने वाली नहीं है. आरजेडी ने कहा कि जनता इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों को जवाब देगी.