ब्रेकिंग न्यूज़

Drone Attack: पाकिस्तान का दावा "लाहौर समेत हमारे कई शहरों पर ड्रोन अटैक", भारत खामोश Bihar Crime News: बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल Bihar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे होगा सिक्स लेन में तब्दील, इन 5 सड़क परियोजनाओं के टेंडर भी जल्द जारी करने के निर्देश Buxar Expressway: बिहार को मिलेगी रफ़्तार , ये एक्सप्रेसवे बनेगा सिक्स लेन, अब दिल्ली जाना होगा और आसान! Muzaffarpur litchi India to Dubai: दुबई से आया मुजफ्फरपुर की लीची का सबसे बड़ा ऑर्डर, पहली बार शिप से होगी भारी मात्रा में एक्सपोर्ट Bihar News: पटना एयरपोर्ट से 7 से अधिक उड़ानें रद्द, ये रुट विशेष रूप से प्रभावित Bihar News: HAM की महिला MLA ने 'तेजप्रताप' की खोली पोल, कहा- एगो बात बतइयो भैया....लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय, ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह... Bihar Politics: बिहार पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, INDIA गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान Sukma: IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 3 के घायल होने की सूचना Sushant Kushwaha viral: शादी छोड़ कर मॉक ड्रिल में शामिल हुआ दूल्हा... पूर्णिया के सुशांत कुशवाहा की देशभक्ति वायरल!

तो क्या नीतीश के प्रवक्ता बन गये हैं सुशील मोदी, तेजस्वी ने लगाया आरोप तो JDU नेताओं से पहले सफाई देने उतर गये सुमो

तो क्या नीतीश के प्रवक्ता बन गये हैं सुशील मोदी, तेजस्वी ने लगाया आरोप तो JDU नेताओं से पहले सफाई देने उतर गये सुमो

13-Jun-2020 07:39 PM

PATNA: क्या बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. दरअसल सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सुशील मोदी नीतीश कुमार पर लगने वाले आरोपों का जेडीयू नेताओं से भी पहले जवाब देने मैदान में उतर रहे हैं. आज जब RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के 90 दिन से घऱ में बंद रहने का मसला उठाया तो नीतीश की पार्टी के नेताओं से पहले सुशील मोदी इसका जवाब देने सामने आये हैं. सुशील मोदी नीतीश कुमार की पूरी दिनचर्या का हिसाब दे रहे हैं. आरजेडी ने कहा है कि सुशील मोदी नीतीश कुमार के निजी प्रवक्ता बन गये हैं.


सुशील मोदी का बयान

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी के आरोपों को लेकर बयान जारी किया है. सुशील मोदी ने कहा है 

“नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई जानने और जनता से संवाद बनाने के लिए विकास यात्रा जैसी 12 यात्रा कीं. दिमागी दिवालियापन की हद है कि जब कोई डिजिटल माध्यम से काम करे तो कहो-घर से बाहर क्यों निकलते. और जब आप जनता के बीच जायें तो कहो-सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं. ऐसे अनेक गैरजिम्मेदाराना बयानों के कारण हो लोकसभा चुनाव में राजद का सुपड़ा साफ हुआ था.”

नीतीश के लिए मोर्चा संभाल रहे सुशील मोदी ने कहा कि एक ऐसे मुख्यमंत्री पर सरकारी आवास से बाहर न निकलने का हास्यास्पद आरोप लगाया जा रहा है जो डिजिटल माध्यम से रोजाना 16 घंटा गरीब-मजदूरों सहित सभी वर्गों की सेवा में लगा है. 


तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोला, सुशील मोदी ने दी सफाई

दरअसल आज दिन में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अब नीतीश कुमार को ढ़ूढ़ने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घऱ में जाना पड़ेगा. नीतीश कुमार देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 90 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार न जाने किस बिल में घुस गये हैं. विपक्ष को ही सीएम आवास जाकर इसकी पड़ताल करनी पड़ेगी.


जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब

दिलचस्प बात ये है कि तेजस्वी यादव के आरोप पर जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब आया है. तेजस्वी यादव ने कुछ घंटे पहले ही नीतीश पर हमला बोला था. जेडीयू के नेता जवाब देने की तैयारी में ही थे कि सुशील मोदी ट्वीटर पर जवाब देने उतर आये. 

उधर आरजेडी नेता कह रहे हैं कि सुशील मोदी बीजेपी के नहीं नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. हालांकि मोदी के सफाई देने से जनता झांसे में आने वाली नहीं है. आरजेडी ने कहा कि जनता इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों को जवाब देगी.