Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज Bihar Assembly Monsoon session: ‘बिहार तो संभल नहीं रहा उपराष्ट्रपति कैसे बनेंगे नीतीश’ BJP की मांग पर आरजेडी का पलटवार Bihar News: मुजफ्फरपुर में दुकानदार का शव बरामद होने के बाद मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल
13-Jun-2020 07:39 PM
PATNA: क्या बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. दरअसल सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सुशील मोदी नीतीश कुमार पर लगने वाले आरोपों का जेडीयू नेताओं से भी पहले जवाब देने मैदान में उतर रहे हैं. आज जब RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के 90 दिन से घऱ में बंद रहने का मसला उठाया तो नीतीश की पार्टी के नेताओं से पहले सुशील मोदी इसका जवाब देने सामने आये हैं. सुशील मोदी नीतीश कुमार की पूरी दिनचर्या का हिसाब दे रहे हैं. आरजेडी ने कहा है कि सुशील मोदी नीतीश कुमार के निजी प्रवक्ता बन गये हैं.
सुशील मोदी का बयान
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी के आरोपों को लेकर बयान जारी किया है. सुशील मोदी ने कहा है
“नीतीश कुमार पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई जानने और जनता से संवाद बनाने के लिए विकास यात्रा जैसी 12 यात्रा कीं. दिमागी दिवालियापन की हद है कि जब कोई डिजिटल माध्यम से काम करे तो कहो-घर से बाहर क्यों निकलते. और जब आप जनता के बीच जायें तो कहो-सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं. ऐसे अनेक गैरजिम्मेदाराना बयानों के कारण हो लोकसभा चुनाव में राजद का सुपड़ा साफ हुआ था.”
नीतीश के लिए मोर्चा संभाल रहे सुशील मोदी ने कहा कि एक ऐसे मुख्यमंत्री पर सरकारी आवास से बाहर न निकलने का हास्यास्पद आरोप लगाया जा रहा है जो डिजिटल माध्यम से रोजाना 16 घंटा गरीब-मजदूरों सहित सभी वर्गों की सेवा में लगा है.
तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोला, सुशील मोदी ने दी सफाई
दरअसल आज दिन में तेजस्वी यादव ने कहा था कि अब नीतीश कुमार को ढ़ूढ़ने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घऱ में जाना पड़ेगा. नीतीश कुमार देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 90 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार न जाने किस बिल में घुस गये हैं. विपक्ष को ही सीएम आवास जाकर इसकी पड़ताल करनी पड़ेगी.
जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब
दिलचस्प बात ये है कि तेजस्वी यादव के आरोप पर जेडीयू नेताओं से पहले सुशील मोदी का जवाब आया है. तेजस्वी यादव ने कुछ घंटे पहले ही नीतीश पर हमला बोला था. जेडीयू के नेता जवाब देने की तैयारी में ही थे कि सुशील मोदी ट्वीटर पर जवाब देने उतर आये.
उधर आरजेडी नेता कह रहे हैं कि सुशील मोदी बीजेपी के नहीं नीतीश कुमार के प्रवक्ता बन गये हैं. हालांकि मोदी के सफाई देने से जनता झांसे में आने वाली नहीं है. आरजेडी ने कहा कि जनता इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों को जवाब देगी.