ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में स्कूली बच्चों के लिए लगेगा समर कैंप, गर्मी की छुट्टी में मैथ्स पढ़ेंगे इस क्लास के स्टूडेंट्स Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bangladesh's reaction on India-Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर क्या बोले बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस ? Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की मौत, एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल BIHAR NEWS: आर्केस्ट्रा डांसर को मिली प्यार करने की सजा, घर में घुसकर भीड़ ने पीटा Life Style: गर्मियों में यह गलती पड़ेगी भारी, ये काम किया तो तेजी से बढ़ेगा वजन Tallest Building In Bihar: पटना में बनेगी बिहार की सबसे ऊंची इमारत, बिस्कोमान भवन भी इसके सामने लगेगा बौना Bihar News: हजारों करोड़ रुपए की लागत से बिहार में बनेंगे और भी कई पुल, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बिहार के इन गांवों की क्यों हो रही चर्चा? देश को दिए 1000 से अधिक सैनिक, जानिए.. दो गांवों की वीरगाथा

तेजस्वी पर सुशील मोदी ने बोला हमला- 'जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते'

तेजस्वी पर सुशील मोदी ने बोला हमला- 'जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते'

20-Mar-2021 12:14 PM

PATNA: BJP प्रदेश कार्यालय में आज 'बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं' प्रदेश कार्यसमिति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी शामिल हुए। वही डिप्टी सीएम रेणु देवी, नवनिर्वाचित विधान पार्षद निवेदिता सिंह और महिला मोर्चा के कई सदस्य भी उपस्थित रहीं। इस दौरान बेटियों को सशक्त बनाने के उद्धेश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी चर्चा हुई। समाज में बेटियों का उत्थान कैसे हो इसे लेकर मंच पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी। वही विगत कुछ वर्षों में बिहार की एनडीए सरकार द्वारा बेटियों के लिए किए गये कार्यों पर भी चर्चा हुई।  


इस मौके पर राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। तेजस्वी खुद चार्जशीटेड हैं और वे बेल पर हैं ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन पर भी कई संगीन मामले के आरोपी लालू यादव फिलहाल जेल में हैं। ऐसे में उनके बेटों को बिहार सरकार के मंत्रियों को बिना किसी तथ्य पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि जो रवैय्या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सदन के अंदर है वह विरोधी दल के नेता की भूमिका नहीं है। तेजस्वी यादव सोच समझकर कोई बयान दें। सुशील मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति को सदन में बोलने का अधिकार है लेकिन यह भी जरूरी है कि शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलना चाहिए।


कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जताते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के मामले सामने आ रहे है उसे देखते हुए लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार के बनाए गए गाइडलाइन का लोग पालन करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लें। उन्होंने कहा कि कंकड़बाग के जयप्रभा और मेदांता हॉस्पिटल में बड़ी तादाद में लोग वैक्सीन के लिए पहुंच रहे हैं। आम लोगों से भी वैक्सीन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। सुशील मोदी ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील किया कि वे भी घर-घर जाएं और लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज भी लोग बिना मास्क के नजर आते है जबकि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है आज भी कोरोना से डरने की आवश्यकता है साथ ही इसे लेकर सावधानी बरतने की भी जरूरत है। लोगों से अपील करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तभी कोरोना पर हम जीत हासिल कर सकेंगे।