ब्रेकिंग न्यूज़

Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल बिहार के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: मरीज का चप्पल से पीटकर हो रहा इलाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; कहां हैं मंत्री जी? Saharsa News : मंडल कारा में बंद पॉक्सो आरोपी कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत

तेजस्वी की याददाश्त कमजोर हो गयी है या नीतीश के सामने नतमस्तक हैं? देखिये जहरीली शराब पर कैसे मारी है हैरान करने वाली पलटी

तेजस्वी की याददाश्त कमजोर हो गयी है या नीतीश के सामने नतमस्तक हैं? देखिये जहरीली शराब पर कैसे मारी है हैरान करने वाली पलटी

15-Dec-2022 05:02 PM

PATNA: बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की यादाश्त कमजोर हो गयी है या फिर नीतीश कुमार के सामने इस कदर नतमस्तक हैं कि अपनी ही सारी बातें भूल गये हैं। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के बाद तेजस्वी ने जिस तरह से बयान दिया है वह हैरान करने वाला है। नीतीश कुमार की हां में हां मिलाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो पियेगा वह मरेगा ही। सरकार को क्लीन चिट देते हुए हम आपकों तेजस्वी के कुछ बयान की याद दिलायेंगे जो उन्होंने बिहार में पहले हुए जहरीली शराबकांडों के बाद दिया था।


वैसे आज तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश कुमार को बेदाग करार देते हुए कहा कि बिहार से ज्यादा दूसरे राज्यों में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। तेजस्वी के बयान का मतलब ये था कि जहरीली शराब से मौत हो रही है तो इसके लिए बिहार सरकार कतई जिम्मेवार नहीं है। इसके लिए जिम्मेवार वे लोग हैं जो शराब पी रहे हैं। अब हम आपको तेजस्वी यादव के कुछ बयानों की याद दिलाते हैं जो बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद वे देते थे। 


21 मार्च 2022-जहरीली शराब से मौत इसलिए हो रही है क्योंकि मुख्यमंत्री, सरकार औऱ प्रशासन भ्रष्ट औऱ विफल है

(ट्विट)


1 अप्रैल 2022-नीतीश कुमार कह रहे हैं कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है, वह हिन्दुस्तानी नहीं है. नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिन्दुस्तानी नहीं हुए

(ट्विट) 

6 दिसंबर 2021-JDU के नेता बिकवाते हैं शराब

(ट्विट) 


22 नवंबर 2021-बिहार पुलिस औऱ सरकार ही राज्य औऱ 5-6 जिलों की सीमा पार करवा कर शराब पटना पहुंचाती है और फिर होटलों, वैवाहिक स्थलों, दुल्हन के कपड़ों, कमरों औऱ शौचालयों की तलाशी लेने की नौटंकी रचती है

(ट्विट)

5 नवंबर 2021-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं प्रशासन, माफिया, तस्कर पुलिस पर कार्रवाई के बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं.

(ट्विट)

4 नवंबर 2021-नीतीश कुमार की सनक से बिहार में कागजों में शराबबंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है.

(ट्विट)

4 नवंबर 2021-जहरीली शराब से मौत के लिए मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री नीतीश कुमार सीधे जिम्मेवार हैं. नीतीश कुमार बिहार में 20 हजार करोड़ की अवैध तस्करी औऱ सामानांतर ब्लैक इकोनॉमी के सरगना हैं.

(ट्विट)

हमने उपर जितने बयान दिखायें वे तेजस्वी यादव के ही हैं. अब वे कह रहे हैं कि शराब पीने वाले ही मौत के लिए जिम्मेवार है. बिहार सरकार का कोई दोष नहीं है. नीतीश कुमार बेदाग हैं. वैसे लोगों को तेजस्वी यादव से उम्मीद थी कि वे सत्ता में आने के बाद शराब के बड़े खेल और जहरीली शराब से होने वाली मौत को रोकेंगे. अब आप खुद समझिये के उन्होंने नीतीश कुमार से भी बड़ा यू टर्न क्यों मारा.