ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Education News: बिहार के 360 प्रखंडों में स्थापित होंगे डिग्री कॉलेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान; जानिए..

तेजस्वी यादव ने कहा - नीतीशराज में ब्राह्णों-भूमिहारों की भी हत्या हो रही है, हम उसका भी विरोध करते हैं, कल हर हाल में गोपालगंज जायेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा - नीतीशराज में ब्राह्णों-भूमिहारों की भी हत्या हो रही है, हम उसका भी विरोध करते हैं, कल हर हाल में गोपालगंज जायेंगे

28-May-2020 08:41 PM

PATNA : गोपालगंज में आरजेडी नेता के परिवार में तीन लोगों की हत्या के बाद हमलावर तेजस्वी .यादव ने कल हर हाल में गोपालगंज कूच करने का एलान कर दिया है. FIRST BIHAR ने बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति को लेकर नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए है. नीतीश के राज में सिर्फ यादवों की ही नहीं बल्कि ब्राह्मणों और भूमिहारों के साथ साथ समाज के सभी तबके के लोगों की हत्या हो रही है. हम उसके खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं.


अपराधियों का जाति-धर्म नहीं होता, हम अपराध के खिलाफ लड़ रहे हैं
तेजस्वी यादव ने आज कहा कि वे कल हर हाल में गोपालगंज जायेंगे. बात सिर्फ आरजेडी नेता जेपी यादव के परिजनों की हत्या की नहीं है. वहां अगर शंभू मिश्रा और मुन्ना तिवारी की हत्या हुई है तो हम उसका भी विरोध करते हैं. सरकार इन तमाम हत्याकांडों की जांच सीबीआई को सौंपे. हमें बिहार की मौजूदा पुलिस पर भरोसा नहीं है.


तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिनों में गोपालगंज ही नहीं बल्कि बक्सर में भी छात्र राजद के नेता की हत्या कर दी गयी. राघोपुर में भी आरजेडी के वर्करों की हत्या हुई है. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. यहां डीजीपी बोलते हैं कि उनकी भी हत्या हो सकती है. इस राज में सिर्फ यादवों की हत्या नहीं हो रही है बल्कि ब्राह्णों, भूमिहारों, दलितो-अति पिछड़ों सारे समाज के लोगों की हत्या हो रही है. हिन्दूओं की ही नहीं बल्कि मुसलमानों की भी हत्या हो रही है. हम सबके खिलाफ आवाज उठायेंगे. अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं है. वे सत्ता के संरक्षण में पल रहे हैं.


नीतीश के संरक्षण में गोपालगंज में विधायक का आतंकराज
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के संरक्षण में गोपालगंज में विधायक पप्पू पांडेय का आतंक राज है. आईपीसी की कोई भी ऐसी धारा नहीं है जो पप्पू पांडेय पर नहीं लगी हो. लेकिन विधायक आराम से प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. उनके समर्थक हजारों की तादाद में निकल कर मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे हैं. उनके समर्थक कह रहे हैं बिहार पुलिस जितना गोली चलायेगी उतना गोली तो हम पॉकेट में रखते हैं. आरजेडी इस हालत में चुप नहीं बैठेगी. हम सरकार को एक्सपोज करेंगे,जनता का दुख दर्द बाटेंगे.


गोपालगंज जायेंगे लेकिन ल़डाई-मारपीट नहीं करेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे अपने विधायकों के साथ कल हर हाल में गोपालगंज जायेंगे. लेकिन वहां जाकर कोई मारपीट नहीं करेंगे. हम सरकार के आतंक के खिलाफ विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं. जनता का जो दर्द है उसे बांटने जा रहे हैं. जनता को मैसेज देने जा रहे हैं कि ये सरकार जो 15 साल पहले के जंगलराज की बात करती है उस सरकार का हाल क्या है.


तेजस्वी ने कहा कि हम सरकारी सिस्टम को मजबूत करने की बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि बिहार की पुलिस मजबूत हो. अभी का हाल ये है कि अपराधी पुलिस वालों का ही मर्डर कर दे रहे हैं. बिहार में गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है. इसलिए लॉ एंड आर्डर के लिए नीतीश सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं. विपक्षी पार्टी होने के नाते ह्म जनता को बतायेंगे कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और पुलिस अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है.