ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में शादी समारोह बना रणभूमि, वधू-वर पक्ष में जमकर मारपीट, पुलिस की पहल से हुई शादी पूर्व CMO के बंद कमरे से मिले 22 लाख कैश, सभी 1000 और 500 के पुराने नोट Bihar News: इन 9 बैंकों से वेतन की सुविधा ले सकेंगे बिहार के कर्मचारी, बीमा का भी मिलेगा लाभ; सरकार ने किया करार Bihar News: इन 9 बैंकों से वेतन की सुविधा ले सकेंगे बिहार के कर्मचारी, बीमा का भी मिलेगा लाभ; सरकार ने किया करार Bihar News: बिहार में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट.... Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था

तेजस्वी के 'मिशन गोपालगंज' से पहले राबड़ी आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, बढ़ी हलचल

तेजस्वी के 'मिशन गोपालगंज' से पहले राबड़ी आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, बढ़ी हलचल

29-May-2020 09:14 AM

By Aryan Anand

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गोपालगंज कूच के पहले राबड़ी आवास पर हलचल बढ़ गयी है। बिहार सरकार ने भारी संख्या में आवास के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी है। इस बीच  आरजेडी नेताओं का राबड़ी आवास पर पहुंचना जारी है। वहीं इस बीच तेजप्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहंचे हैं। 


लॉकडाउन के बीच राबड़ी आवास के बाहर हलचल बढ़ गयी है। आरजेडी विधायकों का लगातार राबड़ी आवास पर पहुंचना जारी है। राबड़ी आवास पर पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार रोकने की कितनी भी कोशिशें कर ले हम गोपालगंज जाएंगे। वहीं आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। दरअसल सरकार को लॉकडाउन के निय़मों के टूटने का अंदेशा दिख रहा है। जिस कदर नेता राबड़ी आवास के बाहर जुट रहे हैं वैसे में पुलिस के लिए सिरदर्द बढ़ता ही जा रही है। पटना जिला प्रशासन और पुलिस की नजरें इधर ही टिक गयी हैं। 


बता दें कि कोरोना संकट के बीच पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही नीतीश सरकार की परेशानी जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने बढ़ा दी है। जेडीयू विधायक के कारण लगातार सरकार और पार्टी की फजीहत हो रही है। गोपालगंज नरसंहार मामले में आरोपी जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार की घेरेबंदी तेज कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ आज गोपालगंज कूच करने वाले हैं तो वही भाकपा माले की एक के टीम भी आज गोपालगंज पहुंचेगी।


तेजस्वी यादव ने पहले ही एलान कर दिया है कि जेडीयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद वह अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करेंगे। तेजस्वी यादव आज सुबह अपने विधायकों के साथ पटना से रवाना होंगे। पार्टी ने अधिकारिक तौर पर गोपालगंज जिला प्रशासन को उनके कार्यक्रम की जानकारी भी भेज दी है हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी और उनके विधायकों को सरकार गोपालगंज जाने की इजाजत देती है या नहीं। 


उधर भाकपा माले के के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज गोपालगंज पहुंच रहा है। गोपालगंज के हथुआ प्रखंड क्षेत्र रूपनचक गांव का भाकपा माले के नेता दौरा करेंगे। 24 मई को गोपालगंज में इसी जगह पर नरसंहार की घटना हुई थी। भाकपा माले के नेता मारे गए लोगों के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल में राज्य सचिव कामरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, केंद्रीय कमेटी के सदस्य नईमुद्दीन अंसारी के साथ-साथ स्थानीय नेता भी शामिल रहेंगे। जय विपक्ष के इस मूवमेंट को देखकर यह माना जा रहा है कि आज बिहार की पूरी सियासत गोपालगंज पर फोकस रहने वाली है।