कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
20-Apr-2024 10:56 AM
By First Bihar
JAMUI : बिहार में सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता होगा जब सड़क दुर्घटनाओं में मौत की खबरें सामने नहीं आती हों। इसी कड़ी में सड़क हादसे का एक मामला जमुई से सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसे में बारात आए दुल्हे के भाई समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर मातम का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के डूण्डो गांव के समीप बाइक से बारात जा रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूल्हा के छोटे भाई सहित तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतक युवक आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी का पुत्र नीरज कुमार जो दूल्हा का छोटा भाई भी है। जबकि सिकंदरा थानाक्षेत्र के जलय गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र सुरेन्द्र चौधरी तथा दूल्हे के बहनोई का भाई बेगुसराय जिले के आगापुर गांव निवासी रुपेश चौधरी हैं।
बताया जा रहा है कि, सदर थानाक्षेत्र के आमीन गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र सूरज कुमार की शादी शुक्रवार को थी। देर शाम आमीन गांव से बारात हरला गांव के लिए निकली थी। इस दौरान दूल्हा का छोटा भाई नीरज कुमार, बहनोई का भाई रुपेश चौधरी तथा फूफेरा भाई सुरेन्द्र चौधरी बाइक से हरला गांव के लिये निकले। जैसे ही वह डूण्डो मोड़ के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में दूल्हा के छोटे भाई नीरज कुमार तथा सुरेन्द्र चौधरी की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि उनके बहनोई के भाई रुपेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है।