ब्रेकिंग न्यूज़

अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ

बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा : मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा : मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

10-Jun-2024 09:03 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं रहा हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला राजधानी पटना से आ रहा है। जहां मां-बेटे पर रफ्तार का कहर टूट गया। बेऊर थानाक्षेत्र के तेजप्रताप नगर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


दोनों मृतकों की पहचान दीदारगंज निवासी राकेश कुमार (26) और उसकी मां मन्ना देवी (60) के रूप में हुई है। दोनों अपने बीमार रिश्तेदार से मिलने खगौल जा रहे थे। घटना रविवार की है। लोगों ने विरोध में सड़क पर जमकर बवाल किया। परिवार के मुखिया बिहार पुलिस के रिटायर कर्मी हैं। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है। 


वहीं, दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची बेऊर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया। बताया जाता है कि हरिलाल राम परिवार के साथ दीदारगंज में रहते हैं। वह बिहार पुलिस से सेवानिवृत हैं। रविवार को उनका बेटा राकेश कुमार अपनी मां मन्ना देवी के साथ अपनी मामी के घर खगौल जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही वे तेजप्रताप नगर के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से मां-बेटे सड़क पर गिर गए। जिसके बाद तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने ट्रक दोनों पर चढ़ा दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।


उधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। माना जा रहा है कि ट्रक की तेज गति और ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ट्रक की पहचान करने के लिए घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पहचान होते ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


इस घटना को लेकर बेउर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने एम्स में उनका पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। राकेश और मन्ना देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर मातम पसर गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।