ब्रेकिंग न्यूज़

Parent-child relation: बच्चों को शर्मिंदा कर देती हैं पैरेंट्स की ये आदतें, जानिए क्यों बच्चे बनाने लगते हैं दूरियां Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें... IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Made in India: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका में 'मेड इन इंडिया' की गूंज! Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क

मंत्री श्याम रजक ने कहा- बिहार में मशरूम उत्पादन का है बेहतर विकल्प, युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्री श्याम रजक ने कहा- बिहार में मशरूम उत्पादन का है बेहतर विकल्प, युवाओं को मिलेगा रोजगार

23-Dec-2019 07:12 PM

SAMSATIPUR:  पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मशरूम दिवस के अवसर "मशरूम एक पोषक आहार" विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घटान बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया. साथ ही उन्होनें वहां लगाए गए विभिन्न प्रकार के मशरूमों की प्रदर्शनी को भी देखा. रजक ने कहा कि बिहार में मशरूम उत्पादन का बेहतर विकल्प हैं. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.

किसान का बेटा नहीं बनना चाहता है किसान

रजक ने कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है जहां की एक बड़ी आबादी कृषि पर ही निर्भर है. लेकिन आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता. राज्य के कुल 13 मिलियन परिवार के पास 0.4 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है. बढती जनसंख्या के कारण भूमि विभाजन इसका एक प्रमुख कारण है. इसके अलावा सिंचाई की कमी, जलवायु परिवर्तन कृषि क्षेत्र की प्रमुख समस्या है. हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि किसानों के पास साल में 6 महीना कोई काम नहीं होता है. कृषि से जुड़े मजदूरों को सालों भर रोजगार मुहैया कराने के लिए “मनरेगा” योजना चलाई गयी. लेकिन सीमांत किसानों को सालों भर रोजगार के लिए उन्हें स्वयं सोचना होगा इसके लिए आवश्यक है कि वे कृषि से सम्बन्धी कोई पूरक रोजगार अपनाएं ऐसे में मशरूम उत्पादन एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

युवाओं को लेनी चाहिए रूचि

रजक ने कहा कि विशेषकर ग्रामीण युवकों को इसमें रूचि लेनी चहिए. क्योंकि मशरूम की खेती में कम भूमि, सिंचाई हेतु कम जल एवं कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है और मशरूम जलवायु परिवर्तन के साथ सामंजस्य रखने वाला है. यह पौष्टिक तथा औषधीय गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. मशरूम में कई तरह के मिनरल्स व विटामिन जैसे पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, सोडियम, विटामिन सी, थाइमिन, फोलेट, विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन आदि पाए जाते हैं. इसमें प्रोटीन की मात्रा दूध के समान पाई जाती है. इसलिए इसे प्रत्येक आदमी को अपने भोजन में शामिल करना उनके स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर होगा. कम समय एवं कम लागत में मशरूम उत्पादन से अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. मशरूम उत्पादन के प्रति महिलाओं की जागरुकता बढ़ी है यह अच्छी बात है. मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर काफी प्रसन्नता होती है. यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे घर बैठे महिलाएं अपने रोज-मर्रा के काम करते हुए भी आसानी से कर सकती हैं. बिहार में आज मशरूम का कुल उत्पादन 5600 टन है एवं 50 हज़ार से अधिक परिवार इस कार्य में लगे हुए हैं. बिहार सरकार भी मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहन दे रही है. उद्योग मंत्री ने किसानों से कहा की आप मशरूम की खेती करें उद्योग विभाग भी अपनी तरफ से इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए हर संभव मदद करेगा.


बिहार में सालों भर उगाया जा सकता है मशरूम

रजक ने कहा कि पहले मशरूम जाड़े में तथा हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में ही उगाई जाती थी. लेकिन राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा विभिन्न प्रजातियां विकसित की गयी है. जिससे बिहार में भी सालों भर मशरूम उगाया जा सकता है. पिछले कई वर्षों से लगातार डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मशरूम दिवस समारोह मनाकर लोगों को मशरूम के औषधीय गुणों से अवगत करने की सराहनीय पहल की है. इसके लिए मैं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा और कुलपति रमेश चन्द्र श्रीवास्तव  का दिल से धन्यावाद करना चाहत हूं.