ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी

स्वास्थ्य मंत्री जी जरा इधर भी ध्यान दीजिए ! चिलचिलाती धुप में खड़े होकर कटवानी पड़ रही ओपीडी की पर्ची, पीने के पानी तक का नहीं है इंतजाम

स्वास्थ्य मंत्री जी जरा इधर भी ध्यान दीजिए ! चिलचिलाती धुप में खड़े होकर कटवानी पड़ रही ओपीडी की पर्ची, पीने के पानी तक का नहीं है इंतजाम

07-Jun-2024 11:34 AM

By First Bihar

MUNGER : बिहार में भले ही सत्ता परिवर्तत हो जाए या फिर वर्तमान परिवेश में केंद्र की राजनीति के लिए नीतीश कुमार सबसे बड़े मोहरे हो। लेकिन, इसके बाबजूद बिहार के स्वास्थ्य महकमे की हालात शायद ही सुधर पाए। इस विभाग की हालत यह है कि कहीं मरीज के लिए बेड नहीं उपलब्ध हैं तो कहीं बेड मिल रहा है तो दवाई नहीं मिल रहा है या फिर कोई न कोई समस्या जरूर होगी। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां ओपीडी की पर्ची कटवाने के बाद भी मरीजों को इलाज के लिए भरी दुपहरी में बिना छत के वेटिंग हॉल में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। 


दरअसल, मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में हर दिन नए -नए वार्ड तैयार हो रहे हैं। लेकिन, इसके बाबजूद यहां सुविधा के मामले में कोई इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। यहां हाल के दिनों में ही तैयार हुए 100 बेड वाला प्री फेवरिकेटेडक वार्ड में ओपीडी की पर्ची कटवा कर इलाज करवाने का वार्ड पर दवाई बांटने का भी काउंटर तैयार कर दिया गया है। इसके बाबजूद यहां मरीजों को वेट करने के लिए माकूल व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से खुली छत के नीचे भरी दोपहरी में लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। 


बताया जाता है कि, ओपीडी काउंटरों के ऊपर कोई शेड नहीं लगाया गया। जिस कारण खुले आसमान के नीचे मरीज तथा उसके परिजन  चिलचिलाती धूप मे घंटों लाइन मे खड़े रहने को विवस है। इसके बाबजूद अस्पताल प्रवंधन  इसको लेकर चिंतित नजर नहीं आता है। इसकी वजह से सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को काफी कठनाई उठानी पड़ती है। l यहां ना तो शेड की व्यवस्था समुचित रूप से की गई है और ना ही पीने की पानी उपलब्ध कराया गया है l जिसको लेकर मरीज़ काफी परेशान है l 


उधर, इस मामले में सदर अस्पताल के डीएस का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है जिसको लेकर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है l सदर अस्पताल द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए भाव्या ऐप लॉन्च किया गया है। ऐसे मेंइस ऐप के लॉन्च होने से अब मरीज़ अपने मोबाईल से ऑनलाइन अपना नंबर लगवा सकते हैं। उन्हें लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इस मे कुछ तकनीकी परेशानी भी है। जिसे जल्द से जल्द निदान करने की कोशिश की जा रही है l