Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: टना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर! Bullet Train Bihar: जल्द बिहार में फर्राटे मारेगी बुलेट ट्रेन, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Patna Flight Cancellation: पटना से कई उड़ानें और ट्रेन टिकटें रद्द, भारत-पाक तनाव के बीच यात्रियों में चिंता बढ़ी Bihar News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत, चार जवान घायल Bihar News: NEET की परीक्षा देने गया छात्र पटना से लापता, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: गंभीर इल्जाम के बाद सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार, पत्नी के खुलासे के बाद हैरान रह गए लोग Bihar crime News : मुजफ्फरपुर में घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, बहनोई ने साले की कर दी निर्मम हत्या — पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
20-Dec-2022 07:01 PM
DESK: छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है। यह मामला बिहार विधानसभा सत्र के दौरान तो छाया ही रहा। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे लेकर नीतीश सरकार का घेराव किया और जमकर हमला बोला। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी इस मामले की जांच कर रही है। छपरा शराबकांड की गूंज अब संसद भवन में भी सुनाई देने लगी है। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि छपरा शराबकांड राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मामला कहां से आ गया? यदि बिहार में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जांच कर सकती है तो कर्नाटक और गुजरात में क्यों नहीं। जेडीयू के इस सवाल का जवाब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने दिया है।
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वतंत्र संस्था है। यदि मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार आ रही है तो इसमें घबराने की क्या बात है? नीतीश कुमार और उनके नेता परेशान क्यों हैं? यदि आपने कुछ गलत नहीं किया तो फिर डरने की क्या बात है?
सुशील मोदी ने कहा कि यदि किसी राज्य का मुख्यमंत्री इतना निर्दयी और संवेदनहीन हो जाए। वह कहे कि जो पियेगा वो मरेगा और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने से भी इनकार करे तो क्या मानवाधिकार आयोग को वहां जाने की आवश्यकता नहीं है? सौ से ज्यादा लोग मर जाए और सरकार कहे की केवल 38 लोग ही मरे हैं।
वैसे राज्य में क्या मानवाधिकार आयोग को जांच के लिए नहीं जाना चाहिए? सुशील मोदी ने कहा कि क्या गरीब का कोई मानवाधिकार नहीं है। विधवा और अनाथ बच्चों का कोई अधिकार नहीं है। नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम को पूरी बात बताइए उन्हें छपरा शराबकांड की जांच करने दीजिए। उनके काम में अड़ंगा नहीं डालिए।
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने जब संसद में कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार के अलावे कर्नाटक और गुजरात क्यों नहीं जाती। ललन सिंह के सवालों का सुशील मोदी ने जवाब दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी और गैर बीजेपी राज्य से मतलब नहीं है। मानवाधिकार आयोग की टीम बीजेपी शासित राज्यों में भी जाती है।
गुजरात में जब ब्रिज टूटा और शराबकांड हुआ था तब वहां की राज्य सरकार को नोटिस देने का काम मानवाधिकार आयोग ने किया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और यूपी के मेंटल हेल्थ सेंटर की जांच के लिए भी मानवाधिकार आयोग की पूरी टीम गयी थी। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जब हमलोग सरकार में थे तब एक दर्जन से ज्यादा जहरीली शराब से जुड़े मामलों में बिहार सरकार को नोटिस मानवाधिकार ने दिया। डीएम और डीजीपी को नोटिस दिया गया। दो मामले में तो तीन-तीन लाख देने का निर्देश भी आयोग ने दिया। ऐसे में बीजेपी और गैर बीजेपी से कोई मतलब नहीं है। मानवाधिकार आयोग के काम में अड़ंगा नहीं डालें उन्हें उनका काम करने दें।