ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Asia Cup 2025: भारतीय टीम में 2 स्पॉट के लिए कई दिग्गजों में जंग, असमंजस में पड़ी BCCI BSRTC Bus Ticket: दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए बड़ी राहत, इस दिन से शुरू हो रही BSRTC की बसों की बुकिंग Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Bihar Politics: पूर्व विधायक बोगो सिंह ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव Bihar News: खतरे में गंगा में मौजूद देसी मछलियों का अस्तित्व, कहां से आईं अफ्रीकी कैटफिश Bihar Monsoon: बिहार के 20+ जिलों में नहीं हुई पर्याप्त वर्षा, अब भी बरकरार है सूखे का खतरा

कुशवाहा को सुधाकर सिंह ने दिया जवाब, बोले.. मैं तो इस वजह से आपका फैन बन गया

कुशवाहा को सुधाकर सिंह ने दिया जवाब, बोले.. मैं तो इस वजह से आपका फैन बन गया

03-Jan-2023 07:53 AM

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह की तरफ से शिखंडी बताए जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछे थे। कुशवाहा ने तेजस्वी से सीधा सवाल कर नए साल में महागठबंधन के अंदर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी। कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को लेकर जो सवाल तेजस्वी यादव से किए थे उस पर डिप्टी सीएम की तरफ से जवाब तो नहीं आया लेकिन सुधाकर सिंह ने अब सीधे उपेंद्र कुशवाहा को जवाब दे दिया है अभी तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को लिखित जवाब में सुधाकर सिंह ने बताया है कि आखिर वह किस वजह से उपेंद्र कुशवाहा के फैन बने थे। एक तरफ जहां उपेंद्र कुशवाहा सुधाकर सिंह को लेकर ज्यादा सख्त दिख रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सुधाकर सिंह ने बड़े ही सहज अंदाज में उन्हें जवाब देते हुए बताया है कि क्यों वह उपेंद्र कुशवाहा जैसे शख्स के मुरीद बन गए। 


सुधाकर सिंह का जवाब

पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा को जवाब देते हुए उन्हें सबसे पहले नए साल की शुभकामना दी है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने वाले आप जैसे योद्धा का मैं पुराना प्रशंसक रहा हूं। विशेष रूप से नीतीश कुमार को लेकर आपने जो भविष्यवाणियां पिछले कई वर्षों में की है वह अब तक सही साबित होती नजर आई हैं। सुधाकर सिंह ने एक-एक कर बताया है कि कैसे कुशवाहा नीतीश कुमार की नीतियों का विरोध करते रहे। उपेंद्र कुशवाहा को इस बात की याद दिलाई है कि कैसे वह नीतीश कुमार को तानाशाह और अलोकतांत्रिक बताते हुए उनके खिलाफ अभियान छेड़े रखे थे. नीतीश कुमार को शासन से हटाना और बिहार का भविष्य बचाना यह उपेंद्र कुशवाहा का ही नारा था. सुधाकर सिंह ने तारीखों का जिक्र करते हुए बात उपेंद्र कुशवाहा को याद दिलाई है। 


कुशवाहा के नाम पूरा पत्र पढ़िए

प्रिय उपेंद्र कुशवाहा जी, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।   आपको जानकर खुशी होगी कि श्री लालू प्रसाद यादव जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने वाले आप जैसे योद्धा का मैं पुराना प्रशंसक हूं। विशेष रुप से इस वजह से भी कि कई वर्षों पहले आपने नीतीश कुमार के बारे में जो भी भविष्यवाणीयां की थीं वह आज सच साबित हो रहीं है। मुझे ठीक ठीक याद है कि आपने 9 दिसम्बर 2011 को  नीतीश कुमार को तानाशाह और अलोकतांत्रिक बताते हुए जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दे दिया था। उस समय मुझे भी आपके इस वक्तव्य पर आश्चर्य हुआ था मगर आज आपकी दूरदर्शिता पर गर्व महसूस होता है। 2018-2019 में आपने नीतीश कुमार के कार्यकाल को बिहार का सबसे खराब दौर कहा था जिस दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा चुकी है। उस दौरान आपकी नजर में नीतीश कुमार सरकार चलाने के लायक नहीं थे। इन सटीक विश्लेषणों के लिए मेरा साधुवाद स्वीकार कीजिए। 


चार वर्ष पहले आपके द्वारा आयोजित की गई नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ पदयात्रा आज भी हमारे जैसे साधारण कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत है और हमें पुरी उम्मीद है कि नीतीश कुमार को हटाने के लिए जो नींव आपने चार वर्ष पहले रखी थी वह जल्द पूरी होगी। मैने अपने राजनैतिक जीवन काल का सबसे खौफनाक मंजर रविवार 15 मार्च 2009 को देखा था जब आपके सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी संख्या में पुलिस बल भेजकर आपकी गैर मौजूदगी में आपकी वृद्ध माता जी, धर्मपत्नी समेत घर के तमाम सदस्यों को राजनीतिक सुचिता अथवा मर्यादा का खयाल किए बगैर जबरन बाहर निकालकर सरकारी आवास खाली करवाया था। हम लोग आज भी आपके साथ हुए दुर्व्यवहार को याद करके शर्मिंदगी महसूस करते हैं।  


आपने बिहार के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। कृषि मण्डी कानून आपकी पार्टी रालोसपा के घोषणा पत्र का प्रमुख हिस्सा था जिसकी लड़ाई आज भी मैं लड़ रहा हूं। यहां तक कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर आपने आमरण अनशन भी किया था जिसे हमारे नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ही आपको जूस पिलाकर खत्म करवाया था। आपने जब पूरे बिहार में खीर पकाने की बात की तो हमने पुरी तन्मयता के साथ बिल्ली से उस खीर की रक्षा के लिए तैयारी की। मगर हमें क्या पता था कि खुद बाघ ही बिल्ली को खीर की हांडी परोस आयेगा और खीर बनाने वाले को एक चम्मच खीर भी नसीब नहीं होगा। 


रही बात नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने कि तो यह संज्ञा राजद के द्वारा आधिकारिक तौर पर कई वर्षों पहले ही नीतीश कुमार को दी जा चुकी है, उसे सहर्ष स्वीकारने के बाद ही नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से अपनी सरकार बचाने के लिए सहयोग की गुजारिश करने आए थे। आपकी सुविधा के लिए पूर्व में आपके द्वारा दिए गए वक्तव्यों एवं अनुभवों से सम्बन्धित खबरों की कुछ तस्वीर आपसे साझा कर रहा हुं। हो सके तो इसको फ्रेम करवा कर घर में लगवा लिजिए ताकि भविष्य में आपको भी अपनी जिम्मेवारी का एहसास होता रहे और पूर्व की तरह आगे भी आप हमें मार्गदर्शित करते रहें।