ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

एसपी वैभव शर्मा का बयान, अतीक के समर्थन में नारेबाजी करने वाले रईस अंसारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

एसपी वैभव शर्मा का बयान, अतीक के समर्थन में नारेबाजी करने वाले रईस अंसारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

23-Apr-2023 09:36 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA: पटना में जुमे की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी की गयी थी। इस मामले को लेकर पटना सिटी सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी रईस अंसारी उर्फ रईस गजनबी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 


मस्जिद के प्रमुख और आरोपी रईस के भाई ने भी इसकी पुष्टि की है। उकसावे में आकर वह कभी-कभी कुछ ना कुछ बोल जाते है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है आरोपी रईस अंसारी को अभी अरेस्ट नहीं किया जाएगा। घटना को लेकर अभी कोई मामला भी दर्ज नहीं किया जाएगा। 


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी में मारे गये गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी खूब नारे लगाए गये थे। नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बताया था। 


उस वक्त उसने मीडिया के सामने कहा था कि -आज हमने दुआ किया..या अल्लाह, अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा। आज हमने यही दुआ किया अल्लाह से कि अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमा। उन्हें मारा गया. योगी सरकार ने उन्हें प्लांड वे में मरवाया. शहीद हुआ है अतीक अहमद. रोजा के दिन में उसको सरकार और पुलिस ने अपराधियों के जरिये मरवाया. पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में वह शहीद हो गया।


जबकि उधर, पटना जामा मस्जिद की प्रबंधन कमेटी ने नारेबाजी करने वालों से अपना पल्ला झाड़ लिया था। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मो. फैसल इमाम ने कहा था कि अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी करने वाले को नेता बनने का शौक चढ़ा था। तभी उसका दिमाग खराब हो गया है। अतीक अहमद का मामला यूपी का है। यूपी की सरकार समझे, यूपी के लोग समझे. हमारे यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिनका लॉ एंड आर्डर बेहतरीन है. उनके जैसा मुख्यमंत्री हमें पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं मिलेगा।