पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
19-Jul-2022 07:54 PM
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधी बेखौफ हैं और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उनमें कानून और पुलिस का भय खत्म हो गया है। ताजा मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र में देखने को मिला जहां हथियारबंद बदमाशों ने आईडीबीआई बैंक को लूटने की कोशिश की लेकिन एस.आई.एस. के सिक्युरिटी गार्ड रमेश चन्द्र झा एवं बैंककर्मियों की सतर्कता से लूट का प्रयास नाकाम हो गया।
घटना समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर नगर थाना क्षेत्र स्थित आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की है. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को आधा दर्जन की संख्या में अपराधी बैंक में अचानक घुस आए और उन्होंने बैंक को लूटने का प्रयास किया. बैंक की सुरक्षा में तैनात एस.आई.एस. के सिक्युरिटी गार्ड रमेश चंद्र झा उर्फ बाबा ने लुटेरों को रोका तो उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई।
अपराधियों ने गार्ड के सिर पर पिस्टल की बट मार कर उसे जख्मी कर दिया. इस दौरान बैंक के कैशियर ने अलार्म बजा दिया जिससे अपराधी घबरा गए और वहां से भागने को मजबूर हो गए. लेकिन जाते-जाते अपराधियों के द्वारा बैंक के अंदर गोलीबारी की गई. घटना के संदर्भ में बैंक मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि छह अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किया था, लेकिन वो कैश लूटने में नाकाम रहे. पुलिस ने यहां एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और अपराधियों का एक पिस्टल बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदय कांत ने बताया कि अपराधियों के द्वारा लूटने का प्रयास किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर छापामारी शुरू कर दी गई। इस मामले का जल्द खुलासा कर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि कुछ अपराधी पहले हेलमेट पहन कर बैंक के अंदर प्रवेश करते हैं।
साथ ही बैंक के अंदर से दो-तीन ग्राहक बाहर निकलते हैं. तो वहां खड़े दो अपराधी हथियारों के बल पर बैंक के भीतर से निकले ग्राहकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते हैं. बैंक के अंदर अपराधियों को देख कर गार्ड के द्वारा उनसे हाथापाई होती है और गोलियां चलती हैं जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है.
एस.आई.एस. समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कंपनी के सुरक्षा गार्ड के सूझबूझ से बैंक लूट होने से बच गया . कंपनी को अपने सभी सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा अधिकारी पर गर्व है। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू ने कहा की हमारे सभी सुरक्षाकर्मी को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है कि आपदा एवं विपदा की स्थिति में अपना धैर्य न खोते हुए साहस का परिचय देते है।.