Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
20-May-2021 07:38 AM
PATNA : शेखपुरा में बहुचर्चित सिपाही वेतन घोटाले को रफा दफा करने वाले पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार ने मलाईदार पोस्टिंग दे रखी है. घोटाले को रफा दफा करने में अहम रोल निभाने वाले एसपी दयाशंकर को पूर्णिया के एसपी का जिम्मा मिला हुआ है. वहीं, इस घोटाले के एक औऱ संदिग्ध डीएसपी दयाशंकर को पटना में पटना सिटी का डीएसपी बना कर रखा गया है. अब डीआईजी ने शेखपुरा सिपाही वेतन घोटाले में दोनों की भूमिका की जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है.
मुंगेर डीआईजी की रिपोर्ट
शेखपुरा सिपाही वेतन घोटाले की जांच मुंगेर के डीआईजी शफीउल हक ने की है. उन्होंने शेखपुरा के तत्कालीन एसपी दयाशंकर औऱ डीएसपी अमित शरण की भूमिका बेहद संदिग्ध पाया है. डीआईजी की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के कार्यकलाप में काफी गड़बडी पायी गयी है. लिहाजा दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के साथ डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी है.
गलत सुपविजन कर घोटालेबाजों को क्लीन चिट दे दी
डीआईजी शफीउल हक ने अपनी जांच में पाया है कि शेखपुरा में सिपाहियों के वेतन में भारी घोटाले के बाद तत्कालीन एसपी दयाशंकर औऱ डीएसपी अमित शऱण ने गलत तरीके से जांच की. दोनों अधिकारियों ने तथ्यों औऱ सबूतों को दरकिनार कर आरोपियों को क्लीन चिट दे दी. इन अधिकारियों ने आरोपियों को विभागीय कार्यवाही से भी बचाने की कोशिश की. डीआईजी ने अपनी जांच में शेखपुरा के पुलिस के तत्कालीन लेखापाल. खाते में इंट्री करने वाले बैंककर्मी और सिपाही वेतन घोटाले की जांच करने वाली ऑडिट टीम के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा की है.
सिपाहियों के वेतन के 58 लाख का हुआ था गोलमाल
शेखपुरा में 2015 से 2018 के बीच सिपाहियों के वेतन के 58 लाख रूपये का गोलमाल कर लिया गया था. घोटाले का सूत्रधार मंटू कुमार नाम का सिपाही था. उसने अपने 6 और सहयोगियों के साथ मिलकर घोटाले की सारी साजिश रची थी. घोटालेबाजों ने सिपाहियों के वेतन वितरण में गड़बड़ी की. सरकार की ओऱ से सिपाहियों को वेतन वृद्धि दी गयी थी. लेकिन घोटालेबाजों ने उनके खाते में पुराना वेतन ही डाला. वेतन वृद्धि का जो पैसा था उसे मंटू कुमार ने अपने 6 सहयोगी सिपाही-हवलदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिया. कुल 56 लाख रूपये 6 लोगों के खाते में ट्रांसफर किये गये थे.
जांच रिपोर्ट के मुताबिक मंटू कुमार के सहयोगी हवलदार शकील अख्तर के खाते में 22 लाख 97 हजार रूपये, सिपाही जितेंद्र सिन्हा के खाते में 18 लाख 34 हजार रूपये, सिपाही देवधारी सिंह के खाते में 3 लाख 55 हजार रूपये, महिला सिपाही सुमित्रा देवी के खाते में 2 लाख 36 हजार रूपये, सिपाही संजीत सिंह के खाते में दो लाख रूपये और सिपाही सहदेव चौधरी के खाते में 1 लाख 24 हजार रूपये ट्रांसफर किये गये थे. ये सारा पैसा घोटाले का था.