ब्रेकिंग न्यूज़

AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Assembly Election : ऐसे होगी बुर्के-घूंघट वाली वोटर्स की पहचान, चलेगा टीएन शेषन वाला आदेश

शिक्षकों के बाद छात्रों पर केके पाठक की कार्रवाई: कॉलेज से गायब रहे तो एडमिशन होगा रद्द, नहीं मिलेगी डिग्री

शिक्षकों के बाद छात्रों पर केके पाठक की कार्रवाई: कॉलेज से गायब रहे तो एडमिशन होगा रद्द, नहीं मिलेगी डिग्री

14-Aug-2023 09:07 PM

By FIRST BIHAR EXCLUSIVE

PATNA: बिहार के सरकारी शिक्षण संस्थानों को सुधारने में लगे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के बाद अब छात्रों पर एक्शन लिया है. बिहार के सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में बगैर क्लास किये परीक्षा देकर डिग्री लेने वाले छात्रों के इरादे पर केके पाठक की चाबुक चली है. शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर दिया है-कॉलेज और यूनिवर्सिटी की क्लास से गायब रहे तो एडमिशन रद्द कर दिया जायेगा.


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार के सारे स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य कर देने  का आदेश दिया है. पाठक के आदेश के बाद बिहार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. सूबे के कई कॉलेज औऱ यूनिवर्सिटी से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन रद्द करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.


मिथिला यूनिवर्सिटी में कई छात्रों का नामांकन रद्द

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर कार्रवाई की शुरूआत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुई है. दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज में ऐसे तीन दर्जन छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द किए जा चुके हैं, जो लंबे समय से क्लास से गायब थे. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक जिनका नामांकन रद्द किया गया है उनमें कई ऐसे छात्र शामिल हैं, जिन्होंने कॉलेज में नामांकन लेने के बाद कभी क्लास की ही नहीं. इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गयी थी और उसके बाद कार्रवाई की गयी. 


क्लास से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी सूरत में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 


गार्जियन को भेजी जा रही है नोटिस

शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि जो छात्र-छात्राएं कॉलेज में क्लास करने नहीं आ रहे हैं और लगातार गैरहाजिर हो रहे हैं, उनके अभिभावकों को नोटिस दिया जाये. पहले उनसे ये कहा जाये कि वे अपने बच्चों को कॉलेज भेजें. अगर इसके बाद भी छात्र-छात्रायें कॉलेज में क्लास करने नहीं पहुंचते हैं तो उनका नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया गया है. 


दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज के जिन छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है उनके अभिभावकों को कॉलेज प्रशासन ने एक सप्ताह पहले नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद जो छात्र क्लास नहीं पहुंचे उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. वैसे कॉलेज प्रशासन ने जब से नोटिस भेजना शुरू किया है तब से बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा क्लास करने पहुंचने लगे हैं. 


हर हफ्ते मॉनिटरिंग

शिक्षा विभाग ने हर हफ्ते सभी कॉलेज औऱ यूनिवर्सिटी को कहा है कि वे हर हफ्ते छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का मूल्यांकन करें. इसके आधार पर लगातार अनुपस्थित पाये जाने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द किए जायेंगे. केके पाठक के निर्देश के बाद दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज समेत कई दूसरे कॉलेजों ने ये तय किया है कि अगर कोई छात्र या छात्रा लगातार 10 दिनों तक क्लास से गायब रहता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा.