ब्रेकिंग न्यूज़

अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ

सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,4 एसी बोगियां क्षतिग्रस्त; यात्री का सिर फटा

सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,4 एसी बोगियां क्षतिग्रस्त; यात्री का सिर फटा

14-Jun-2024 07:39 AM

By First Bihar

PATNA : बात बिहार की हो और फिर दबंगई की न हो तो फिर बात अधूरी सी लगती है। लेकिन, कभी -कभी यह दबंगई का तरीका कानून जुर्म में तब्दील हो जाता है और इससे न सिर्फ बिहार की छवि धूमिल होता है बल्कि दूसरे राज्यों में फजीहत भी उठानी पड़ती है। अब एक ऐसा ही मामला रेल यात्रा से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जब बिहार के चौसा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया जिसमें कई रेल यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। 


जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चौसा स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव की वजह महज इतनी थी की यहां एक मेमू ट्रैन को रोककर इस एक्सप्रेस ट्रैन को पास करवाया जा रहा है। इसी बात को लेकर मेमू ट्रेन के पैसेंजर आक्रोशित हो गए और फिर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में ट्रेन के चार एसी बोगियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। एक यात्री का सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।


वहीं, इस मामले में रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं। जबकि सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे घायल यात्री इम्तियाज आलम दानापुर स्टेशन पहुंचने के बाद बताया कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन मध्यम गति से चौसा स्टेशन से गुजर रही थी। कई यात्री बोगी के दरवाजे के पास भी सफर कर रहे थे। अचानक असामाजिक तत्वों ने ट्रेन की एसी बोगी, बी टू , बी थ्री, बी फोर, बी फाइव पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से चारों बोगियों में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन के शौचालय और बोगियों के जोड़ के बीच जाकर अपना बचाव किया।


इधर, ट्रेन पर अचानक हुए पथराव की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप की स्थिति हो गई। आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के बाद यात्रियों के चेहरे पर काफी देर तक दहशत की स्थिति बनी रही। घटना में घायल यात्री इम्तियाज ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद उसने कोच अटेंडेंट व अन्य लोगों से प्राथमिक इलाज के इंतजाम की बात कही लेकिन चौसा से पटना के बीच कहीं भी इलाज नहीं हुआ। बिहार दैनिक यात्री संघ ने घटना की निंदा की है और रेलयात्रियों पर पथराव को गलत बताया है।