ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट

सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,4 एसी बोगियां क्षतिग्रस्त; यात्री का सिर फटा

सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,4 एसी बोगियां क्षतिग्रस्त; यात्री का सिर फटा

14-Jun-2024 07:39 AM

By First Bihar

PATNA : बात बिहार की हो और फिर दबंगई की न हो तो फिर बात अधूरी सी लगती है। लेकिन, कभी -कभी यह दबंगई का तरीका कानून जुर्म में तब्दील हो जाता है और इससे न सिर्फ बिहार की छवि धूमिल होता है बल्कि दूसरे राज्यों में फजीहत भी उठानी पड़ती है। अब एक ऐसा ही मामला रेल यात्रा से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जब बिहार के चौसा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया जिसमें कई रेल यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। 


जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चौसा स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव की वजह महज इतनी थी की यहां एक मेमू ट्रैन को रोककर इस एक्सप्रेस ट्रैन को पास करवाया जा रहा है। इसी बात को लेकर मेमू ट्रेन के पैसेंजर आक्रोशित हो गए और फिर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में ट्रेन के चार एसी बोगियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। एक यात्री का सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।


वहीं, इस मामले में रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं। जबकि सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे घायल यात्री इम्तियाज आलम दानापुर स्टेशन पहुंचने के बाद बताया कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन मध्यम गति से चौसा स्टेशन से गुजर रही थी। कई यात्री बोगी के दरवाजे के पास भी सफर कर रहे थे। अचानक असामाजिक तत्वों ने ट्रेन की एसी बोगी, बी टू , बी थ्री, बी फोर, बी फाइव पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से चारों बोगियों में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन के शौचालय और बोगियों के जोड़ के बीच जाकर अपना बचाव किया।


इधर, ट्रेन पर अचानक हुए पथराव की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप की स्थिति हो गई। आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के बाद यात्रियों के चेहरे पर काफी देर तक दहशत की स्थिति बनी रही। घटना में घायल यात्री इम्तियाज ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद उसने कोच अटेंडेंट व अन्य लोगों से प्राथमिक इलाज के इंतजाम की बात कही लेकिन चौसा से पटना के बीच कहीं भी इलाज नहीं हुआ। बिहार दैनिक यात्री संघ ने घटना की निंदा की है और रेलयात्रियों पर पथराव को गलत बताया है।