Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका
23-Sep-2023 12:35 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय इलाके के लाखों से एक सनसनीखज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक मंदिर में प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद बवाल मच गया है। यह घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप की है। जानकारी के अनुसार, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की है और उसके गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-31 फोरलेन को जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि, लाखो के खातोपुर चौक के समीप 1944 से ही एक मंदिर स्थापित है। मंदिर के आसपास एक समुदाय की बड़ी आबादी है तथा बगल में ही मुर्गा एवं मीट आदि की दुकान है। ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि खास समुदाय के लोग मंदिर में बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं धार्मिक स्थल के पास मांसाहार का सेवन कर अवशेष परिसर में फेंककर अपवित्र करते हैं। जिसका इनके तरफ से कई बार विरोध भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। लोगों का आरोप है कि बीती रात भी एक खास समुदाय के लोगों ने मंदिर में बैठकर शराब पी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई।
वहीं, घटना को लेकर बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कहा कि सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त से बाहर है। शिवलिंग खंडित करने वालों को सत्ता से संरक्षण प्राप्त है। शायद इंडिया गठबंधन इसी के लिए बना है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक सनातन धर्मं और सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश की जा रही है। आज जिस तरह मुसलामानों ने शिवलिंग को खंडित करने का काम किया। मैं तो कहूंगा क्या इसी के लिए देश में बंटवारा हुआ था हिन्दुस्तान और पकिस्तान। इसलिए अपील करता हूं कि बेगूसराय की जनता से जागो उठो और एक हो।
उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि - लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक पर NH के पास एक शिव मंदिर है। रात करीब 11:05 बजे सूचना मिली कि मंदिर के शिवलिंग का एक भाग टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही लाखो थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ महज 10 मिनट के अंदर शिव मंदिर पहुंचे और सूचना का सत्यापन किया। मंदिर संचालक के सहयोग से शिवलिंग को यथावत किया जा रहा है।आस-पास के सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की जा रही है। विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक अग्रिम कार्रवाई, एफआईआर एवं अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल अभी पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण है हालांकि पुलिस कैंप कर रही है।एनएच 31 समेत विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस को ड्यूटी लगाई गई है। उपद्रव करने वालों मे से 04 उपद्रवियों को हिरासत मे ले लिया गया है, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है l स्थिति पूर्णतः सामान्य है l