ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ा खेल होने के आसार: 3 विधायकों ने पार्टी के भोज का बहिष्कार कर नितीन नबीन से की मुलाकात, क्या टूटेगी RLM? Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर

शिवहर: 72 घंटे के अंदर CSP संचालक से लूट मामले का खुलासा, 2 पिस्टल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

शिवहर: 72 घंटे के अंदर CSP संचालक से लूट मामले का खुलासा, 2 पिस्टल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

07-Sep-2024 08:42 PM

By First Bihar

SHEOHAR: शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। दो पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद किया गया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि  सीएसपी संचालक पंकज सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। अपनी बुलेट बाइक (BR06V/9353) से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से एक लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे तभी अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर घेर लिया।


 बुलेट सवार से बैग छिनने लगा। इसका विरोध किये जाने पर एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और एक लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। इसी लूटकांड मामले का आज उद्भेदन किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / दो आग्नेयास्त्र के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से  लूटी गई ACER कंपनी का लैपटॉप,बैग,लूटी गई राशि में से कुल 19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है। 


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर थाना+ जिला- सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर के रूप में हुई है।


इनके पास से लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक) देशी कट्टा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस, मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से, नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना में मोबाईल 06 (छः) मोबाईल, टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक, लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है।  मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट