Bihar News: शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करते चौकीदार का वीडियो वायरल, मामला SP तक पहुंचा Bihar Election 2025: कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए.. Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण
07-Sep-2024 08:42 PM
SHEOHAR: शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। दो पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद किया गया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक पंकज सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। अपनी बुलेट बाइक (BR06V/9353) से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से एक लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे तभी अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर घेर लिया।
बुलेट सवार से बैग छिनने लगा। इसका विरोध किये जाने पर एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और एक लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। इसी लूटकांड मामले का आज उद्भेदन किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / दो आग्नेयास्त्र के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई ACER कंपनी का लैपटॉप,बैग,लूटी गई राशि में से कुल 19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर थाना+ जिला- सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर के रूप में हुई है।
इनके पास से लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक) देशी कट्टा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस, मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से, नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना में मोबाईल 06 (छः) मोबाईल, टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक, लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट