ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR ELECTION : सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बुलाई बैठक, चिराग- मांझी और कुशवाहा के शामिल होने पर संशय; फिर कैसे बनेगी बात ? Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य

शरजील इमाम को जहानाबाद कोर्ट में किया गया पेश, ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी दिल्ली पुलिस

शरजील इमाम को जहानाबाद कोर्ट में किया गया पेश, ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी दिल्ली पुलिस

28-Jan-2020 05:35 PM

By Ajit Kumar

JEHANABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहानाबाद से जहां देशद्रोह और भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को कोर्ट में पेश किया गया है. दिल्‍‍‍‍ली पु‍लिस और बिहार पुलिस ने कम्बाइंड ऑपरेशन में शरजील को उसके पैतृक गांव से अरेस्ट किया है. बिहार एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस के सहयोग से शरजील को अरेस्ट किया गया है. दिल्‍ली पुलिस नेे उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए जहानाबाद के मुख्‍य न्‍या‍यिक दंडाधिकारी की कोर्ट मेंं पेश किया है. 


जहानाबाद के काको थाना इलाके से शरजील की गिरफ्तारी के बाद उसे सिविल कोर्ट में पेश किया गया है. भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम को अरेस्ट करने के लिए 5 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. दिल्ली उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश पुलिस लगातार शरजील इमाम की तलाश के लिए छापेमारी कर रही थी. शरजील इमाम का मोबाइल लोकेशन अंतिम बार पटना में 25 जनवरी को पाया गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस एक दूसरे के सहयोग के साथ काम कर रही थी.


शरजिल इमाम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है. लेकिन पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शरजिल इमाम अपने एक संबंधी के घर छिपा था. जहानाबाद के काको में उसका पैतृक घर है लेकिन वो पास के ही एक दूसरे घर में छिपा था. कल रात ही वो पटना से भाग कर जहानाबाद आया था. दिल्ली पुलिस की टीम ने अपना जाल बिछा रखा था. आज दोपहर जहानाबाद पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने शरजिल के ठिकाने पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा. उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है.


बाल-दाढ़ी कटाकर भागने के फिराक में था
जहानाबाद से शरजील को दिल्ली और बिहार पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है. लेकिन शरजील पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में था. भाई और दोस्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इधर शरजील बाल-दाढ़ी कटाकर बहुरुपिया बनने की सोच रहा था. महज 10 दिनों के भीतर शरजील का पूरा लुक चेंज हो गया था.  


शॉल से मुंह छिपाकर भाग रहा था
राजद्रोह के मामले में फरार चल रहा शरजील लगातार भागने की फिराक में था. दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे तलाश रही थी. शरजील की गिरफ़्तारी के बाद जो पहली तस्वीर में मीडिया में आई है. उसमें वह जैकेट, शॉल और मफलर लिया है. पुलिस गिरफ्त में शरजील की जो फोटो आई है. उसमें शरजील चश्मा भी नहीं लगाया है. 


ब्लेजर वाले ग्लैमरस लुक में देता था भाषण
शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग़ से लेकर कई जगहों पर लगातार नागरिकता संशोधन कानून विरोध में भाषणबाजी करता था. इसी क्रम में शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक मंच पर शरजील कुर्ता-पजामा के ऊपर ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना है. स्टाइलिश हेयर स्टाइल और आंखों पर चश्मा लगाए शरजील भड़काऊ भाषण दे रहा है.