बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के 6 IAS अफसरों को मिला यह लाभ, सभी अधिकारी कहां हैं पोस्टेड,जानें... पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरेगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कब चलेगी ट्रेन पूरा टाइम टेबल जानिये Border 2 Trailer: ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल की दहाड़ से गूंजा देशभक्ति का जज्बा
20-Apr-2021 12:49 PM
PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे आमलोग खासे परेशान हैं। वही कोरोना का असर शादी समारोह पर पड़ा है। अप्रैल से शुरू होने वाले लगन की कई बुकिंग रद्द हो चुकी है। इस महीने शादी ना करना अब लोगों की मजबुरी हो गयी है जिसके कारण शादी की तिथि को लोग नवंबर और दिसंबर में शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके कारण मैरिज हॉल, होटल और कम्युनिटी हॉल के कारोबार से जुड़े लोग खासे परेशान है। कोरोना का असर उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है।
अप्रैल से शुरू होने वाली शादियों की बुकिंग को लोग कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने शादी को कैंसिल कर आगे की तिथि निर्धारित कर दी है। कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब नवम्बर और दिसम्बर की डेट में बुकिंग कर रहे हैं। वही शादी समारोह में 100 लोगों की उपस्थिति को लेकर सरकार के निर्देश का भी लोग पालन कर रहे हैं। ऐसे हालत को देखते हुए अब तो कुछ लोग मंदिरों में ही जाकर शादी कर रहे हैं।
ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह लोग एडवांस समायोजित करने का आग्रह कर रहे है। हमलोगों की भी हालत ठीक नहीं है। मैरिज हॉल की बुकिंग के दौरान मिले एडवांस अब हमलोगों के पास नहीं है बल्कि शादी में काम करने वाले कुक, डेकोरेशन, लाइटिंग का काम करने वाले लोगों को भी एडवांस दे दिया गया है। ऐसे में यदि इस लगन में शादियां रद्द होती है तो इससे उनका भारी नुकसान होगा।
पटना में कई शादी समारोह आयोजित होने है ऐसे में यदि ये कार्यक्रम रद्द हुए तो करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा। पटना में करीब 600 मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल, कमिटी हॉल है। अप्रैल के लगन में ही पटना में करीब पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है। वही इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ रहा है। शादियां रद्द होने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होती नजर आ रही है।