Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
20-Apr-2021 12:49 PM
PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे आमलोग खासे परेशान हैं। वही कोरोना का असर शादी समारोह पर पड़ा है। अप्रैल से शुरू होने वाले लगन की कई बुकिंग रद्द हो चुकी है। इस महीने शादी ना करना अब लोगों की मजबुरी हो गयी है जिसके कारण शादी की तिथि को लोग नवंबर और दिसंबर में शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके कारण मैरिज हॉल, होटल और कम्युनिटी हॉल के कारोबार से जुड़े लोग खासे परेशान है। कोरोना का असर उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है।
अप्रैल से शुरू होने वाली शादियों की बुकिंग को लोग कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने शादी को कैंसिल कर आगे की तिथि निर्धारित कर दी है। कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब नवम्बर और दिसम्बर की डेट में बुकिंग कर रहे हैं। वही शादी समारोह में 100 लोगों की उपस्थिति को लेकर सरकार के निर्देश का भी लोग पालन कर रहे हैं। ऐसे हालत को देखते हुए अब तो कुछ लोग मंदिरों में ही जाकर शादी कर रहे हैं।
ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह लोग एडवांस समायोजित करने का आग्रह कर रहे है। हमलोगों की भी हालत ठीक नहीं है। मैरिज हॉल की बुकिंग के दौरान मिले एडवांस अब हमलोगों के पास नहीं है बल्कि शादी में काम करने वाले कुक, डेकोरेशन, लाइटिंग का काम करने वाले लोगों को भी एडवांस दे दिया गया है। ऐसे में यदि इस लगन में शादियां रद्द होती है तो इससे उनका भारी नुकसान होगा।
पटना में कई शादी समारोह आयोजित होने है ऐसे में यदि ये कार्यक्रम रद्द हुए तो करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा। पटना में करीब 600 मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल, कमिटी हॉल है। अप्रैल के लगन में ही पटना में करीब पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है। वही इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ रहा है। शादियां रद्द होने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होती नजर आ रही है।