10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप 10-10 हजार कब दोगे? नाराज जीविका दीदियों ने JDU कार्यालय को घेरा, नीतीश सरकार पर लगाए यह आरोप Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Factory Blast: आयरन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में 7 मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारकों पर सख्त कार्रवाई, 11,300 कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू; जानिए क्या है वजह पश्चिमी चंपारण में बुजुर्ग से 51 हजार की ठगी, जेब में 20 की गड्डी रख 500 के बंडल ले उड़े उचक्के Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Bihar Politics: नेता या मंत्री किसके बेटे को बचा रही है पुलिस? NEET छात्रा मौत मामले पर पप्पू यादव का सरकार से सवाल Nawada road accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; मातम का माहौल Smriddhi Yatra: कल इस जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 850 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
01-Mar-2021 08:56 AM
PATNA : पटना से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो सेना में बहाली के नाम पर ठगी करता था. इस जालसाज का नाम अंजनी कुमार है और पुलिस ने सेना के सेंट्रल कमांड की दानापुर स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया है. जालसाज अंजनी ने सेना में बहाली कराने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की है. गिरफ्तारी के बाद इसके ठिकाने से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इस में स्कूलों के फर्जी रबर स्टैंप से लेकर अन्य तरह के डॉक्यूमेंट शामिल हैं. उसके घर से ₹55,000 कैश और कई लोगों के बैंक डिटेल भी बरामद किए गए हैं.
दरअसल भोजपुर जिले के चरपोखरी के रहने वाले मुकेश कुमार ने सैन्य अधिकारियों को इस बात के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि दिसंबर 2020 में अपने भाई की सेना में बहाली के लिए दानापुर आने के दौरान मैनपुरा मस्जिद गली के रहने वाले अभिषेक कुमार से मुलाकात हुई. बातचीत के बाद अभिषेक ने सेना में काम करने वाले मोनू कुमार सिंह के माध्यम से बहाली कराने की बात कही. झांसे में आने के बाद अभिषेक ने बहाली कराने के लिए ₹2,60,000 ले लिए और अंजनी कुमार के खाते में राशि ट्रांसफर कराई गई. इसके अलावे ₹5,80,000 लिया गया. अभिषेक के कहने पर उन्होंने अपने भाई का सर्टिफिकेट भी अंजनी को दे दिया लेकिन बहाली ही नहीं हो पाई. बाद में अभिषेक और अंजनी ने रकम भी वापस नहीं की. इस संबंध में दानापुर थाने में भी मुखेंज की तरफ से कंप्लेंट दर्ज कराई गई थी.
अंजनी और अभिषेक के साथ-साथ इस मामले में किसी बड़े रैकेट के होने की आशंका जताई जा रही है. अंजनी के पास से जिन लोगों के बैंक डिटेल मिले हैं उसकी जानकारी भी पुलिस खंगाल रही है. दानापुर छावनी में बहाली के नाम पर ठगी करने के अब तक दो दर्जन से ज्यादा मामले पिछले 5 वर्षों में दर्ज हो चुके हैं. नवंबर 2017 को बहाली के नाम पर ठगने वाले सूरज कुमार तिवारी और अनुज आवाज को पकड़ा गया था लेकिन उसके बाद भी कई मामले सामने आते रहे और अब अंजनी की गिरफ्तारी के बाद किसी बड़े रैकेट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.