ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

सऊदी अरब से WhatsApp पर पति ने दे दिया तीन तलाक, इधर मुजफ्फरपुर में पत्नी ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

सऊदी अरब से WhatsApp पर पति ने दे दिया तीन तलाक, इधर मुजफ्फरपुर में पत्नी ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

05-Mar-2024 03:13 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: देश में तीन तलाक पर सरकार ने रोक लगा दिया है। तीन तलाक देना गैर कानूनी है और ऐसा करने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके बावजूद आज भी कुछ लोग तीन तलाक देने की बात करते हैं। तीन तलाक से जुड़ा नया मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां सऊदी अरब से पति ने WhatsApp पर ही मुजफ्फरपुर में रह रही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस पति पर दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने के बाद पति को सऊदी अरब से लौटना पड़ गया। 


महिला का निकाह 6 दिसंबर 2018 को औराई थाना क्षेत्र के महेशी स्थान के रहने वाले अजीज उल हसन के पुत्र मोहम्मद नसरुद्दीन के साथ हुआ था। शादी के करीब 5 साल बाद सऊदी अरब में रह रहे पति ने वाट्सएप पर पत्नी को तीन तलाक देकर निकाह के बंधन को तोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता ने भी अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। 


पीड़िता रबिया खातून ने बताया कि वह मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के कोकीरबाड़ा गांव की रहने वाली है। वही 6 दिसंबर 2018 को औराई थाना क्षेत्र के महेशी स्थान के रहने वाले अजीज उल हसन के पुत्र मोहम्मद नसरुद्दीन के साथ निकाह हुआ था। जिसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक था इसी बीच दोनों को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जिसके बाद इनका पति काम के सिलसिले में हैदराबाद चला गया और वही से वो सऊदी अरब चला गया और अब वही से वाट्सएप पर तीन तलाक कहकर निकाह तोड़ दिया। अब पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।


महिला का कहना है कि बच्चे को लेकर वो कहा जाएगी। 2023 में महिला ने अपने पति पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। एक तरफ जहां पति ने अपने पत्नी को वाट्सएप पर तीन तलाक बोलकर निकाह तोड़ दिया तो पीड़िता राबिया खातून ने मुजफ्फरपुर के महिला थाना में अपने पति मोहम्मद नसरुद्दीन हसन के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था वही मामले में पीड़िता ने जो आवेदन दिया है उसमें कहा गया है कि उसकी शादी 6 दिसंबर 2018 को औराई थाना क्षेत्र के महेषी स्थान के रहने वाले अजीज उल हसन के पुत्र मोहम्मद नसरुद्दीन के साथ  निकाह हुआ था जिसके बाद कुछ दिनों के बाद से ही इनके पति इनके साथ अक्सर मारपीट करता था और अपने पिता से पैसे मांग कर लाने का दवाब बना रहा था। 


पिता से पैसा नहीं मांगने पर पीड़ित महिला और उसके बच्चे की पिटाई किया करता था। जब पीड़िता मायके से पैसा नहीं लाई तो वो उसे छोड़कर कमाने के नाम पर हैदराबाद चला गया और फिर वही से सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया। इसी बीच कार्ट से आरोपी पति के खिलाफ वारंट जारी हुआ। जिसके बाद आरोपी पति  मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर पहुंच गया।  पीड़िता ने अपने पति को पकड़ लिया और इसकी सूचना महिला थाना पुलिस को दी। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद महिला रोती बिलखती हुई मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के पास पहुंची। पीड़िता ने बताया कि पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि पति का दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध है इसलिए उसने वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया है। पीड़िता ने आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग की।