ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Mokama Crime Case : CID को नहीं मिला दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों हो रही परेशानी Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए

सरकार का बड़ा एलान : माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा लेवल 7-8 का वेतन, नियोजित शिक्षकों की तैयार होगी सेवाशर्त

सरकार का बड़ा एलान : माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा लेवल 7-8 का वेतन, नियोजित शिक्षकों की तैयार होगी सेवाशर्त

28-Feb-2020 12:58 PM

PATNA : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का मुद्दा आज विधान परिषद में गूंजा।बीजेपी एमएलसी डॉ नवल किशोर यादव ने विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों का मामला उठाया।शिक्षा मंत्री डॉ कृष्ण नंदन वर्मा ने उनकी सवालों का जवाब दिया। नियोजित शिक्षकों के मामले में काफी देर तक वाद-विवाद चलता रहा । सरकार ने जहां नियोजित शिक्षकों के मामले में सेवाशर्त नियमावली जल्द तैयार कर लेने का भरोसा दिलाया है वहीं । माध्यिमक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए लेवल सात और आठ का वेतन जल्द देने का एलान किया है।

इसको भी पढ़ें: बिहार में 1164 हड़ताली शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, अभी और शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी में सरकार



शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने नियोजित शिक्षकों के मांग के सिलसिले में कहा कि सरकार उन्हें सम्मानजनक वेतन देना चाहती है। मुख्यमंत्री ने भी सदन में नियोजित शिक्षकों का वे पूरी तरह हित चाहते हैं।उनकी वेतन में सरकार पहले भी बढ़ोतरी करती रही है और आगे भी बढ़ाएगी। उन्होनें कहा कि  मुख्यमंत्री की अपील के बाद स्थितियां बदली हैं। उन्होनें कहा कि शिक्षकों के वेतन में सातवें वेतन के आधार पर ही बढ़ोतरी की गयी है। सेवाशर्त की मांग भी सरकार मानने को तैयार है। शिक्षक समझदार हैं उन्हें सोचना चाहिए था कि अभी बच्चों को भविष्य का मामला है। परीक्षा का वक्त है, कॉपी जांचनी है, लेकिन वे हड़ताल पर चले गए। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जी बिना मांगे की शिक्षकों को सबकुछ देते रहे हैं।शिक्षा मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि 'कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी यूं कोई बेवफा नहीं होता' । 


इस बीच कई सदस्यों ने पूरक प्रश्नों में इस मुद्दे पर कई सवाल किए तो उन्होनें कहा कि वे मूल प्रश्नकर्ता डॉ नवल किशोर यादव के सवालों का जवाब तैयार करके आए हैं। तो इस पर आरजेडी नेता डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आपको एंटीसिपेडेट सवालों की तैयारी भी कर के आनी चाहिए थी। मैं भी मंत्री रहा हूं। पूरक प्रश्नों में मूल प्रश्नों से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इस पर सदन में ठहाके लगने लगे। उन्होनें कहा कि शिक्षक मेंटल काम करता है। शारीरिक और मानसिक कार्य करने में बहुत अंतर है। अगर शिक्षक को मानसिक शांति नहीं होगी तो वो बच्चों को भला क्या पढ़ा पाएगा। शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिलना निहायत ही जरुरी है। 


डॉ नवल किशोर यादव ने नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि एक शिक्षक को स्कूल में पानी पिलाने वाले से भी कम वेतन शिक्षकों को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद भी कहा है कि शिक्षकों को चपरासी से भी कम वेतन मिलता है। उन्होनें कहा कि जब आप सातवां वेतन देने के लिए तैयार है तो फिर शिक्षकों से वार्ता में देर क्यों कर रहे हैं। उन्हें बुलाइए बात कीजिए। उनकी मांगों को पूरा कीजिए। इसमें देर क्यों कर रहे हैं।


इस बीच डॉ केदार पांडेय ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को वेतन का मामला उठाया वे भी हड़ताल पर जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि प्राथमिक स्कूलों से भी कम वेतन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का है। सरकार उन्हें वेतनमान के लेवल सात और आठ का फायदा नहीं दे रही हैं जिसकी मांग वे वर्षों से उठाते रहे हैं। अगर सरकार इसे लागू कर दे तो इन शिक्षकों का वेतन ऐसे ही बढ़ जाएगा। इसमें सरकार को परेशानी भी नहीं  होनी चाहिए। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।