पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
22-Jul-2022 05:30 PM
By RANJAN
KAIMUR: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी पर सवाल उठाया है। उन्होंने नीतीश सरकार को शराबबंदी पर समीक्षा करने का सलाह दी है। जीतन राम मांझी का कहना है कि शराब दो पैग लेना स्वास्थ्य के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा लेना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि रात में बड़े लोग शराब पीकर चुपचाप सो जाते हैं और प्रतिष्ठित व्यक्ति कहलाते हैं जबकि हमारे समाज के लोग भूख से व्याकुल होकर पाउच पी लेते हैं और सड़क पर चले आते हैं जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाती है। बिहार सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कैमूर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब को यदि व्यसन के रूप में लिया जाए तो वह खराब है। लेकिन यदि इसे दवा के रूप में लिया जाए तो वह मेडिसिन का काम करता है। आगे जीतन राम मांझी यह भी कहते हैं कि शराब दो पैग लेना स्वास्थ्य के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा लेना सही नहीं है। मेरा कहना है कि शराब को व्यसन के रुप में नहीं लेना चाहिए।
शराब को दवा के रूप में लेना चाहिए। रात में बड़े-बड़े लोग शराब पीते हैं मैं किसी का नाम नहीं रखना चाहता। यह लोग रात में शराब पीकर सो जाते हैं तो वह प्रतिष्ठित कहे जाते हैं। हमारे आदमी को खाना मिलता नहीं है, शराब का एक पाऊच ले लेता है तो इधर-उधर गिरते चलता है तो लोग गलत बाते करते है। हम समझाते हैं कि जैसे बड़े लोग रात को पी कर सो जाता है वैसे तुम लोग भी करो।
फिर सुबह में तरोताजा होकर अपना काम करो। मांझी ने कहा कि सरकार शराब पीने वाले को जेल भेज रही है जो अनर्थ है हम इसका विरोध करते हैं। जो बड़े तस्कर है जो लाखों लीटर शराब का व्यापार करते हैं वह खुलआम घूम रहा है और जो इनके शराब को पीता हैं उसे जेल भेजा जा रहा है । अभी हाल ही में एक मजदूर मजदूरी करके वापस आ रहा था और शराब पी लिया था।
वह सड़क पर बैठा हुआ था तभी लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस आई और शराब की पुष्टि होते ही उसे जेल भेजा गया। उसे 7 साल की सजा हो गई और जो पहुंच वाले लोग हैं वे पैसा के बल पर बच जाते हैं वह सही नहीं है। इस तरह से गरीबों को परेशान करना भी सही नहीं है।