रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव
13-May-2022 07:54 AM
MADHEPURA: बिहार में अंधविश्वास अब भी कम नहीं हुआ है। इसका ताज़ा उदाहरण मधेपुरा के एक ढ़ोंगी बाबा हैं, जिन्हे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये ढोंगी बाबा संतान प्राप्ति कराने के नाम पर महिलाओं के साथ गंदा काम करता था। ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि कैलाश पासवान नाम के इस बाबा का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके बावजूद महिलाएं बिना जाने-बुझे इनके पास आती है। मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना इलाके के भागीपुर गांव का है। इस बाबा ने कई महिलाओं को अपने हवस का शिकार बनाया है।
मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बाबा के अपराध का भांडा फोड़ा। ये बाबा संतान से वंचित दंपतियों को संतान प्राप्ति की लालच देते हैं। इसके बाद महिला को जड़ी बूटी के नाम पर कोई नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ यौन शोषण करता था। एसपी ने बताया कि बाबा के घर से कई दंपतियों की तस्वीर भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने खुलासा किया है कि ये ढोंगी बाबा का कई बार जेल की हवा खा चुके हैं।
जब पुलिस ने बाबा से पूछताछ शुरू की तो इस दौरान कई खुलासे हुए। बाबा ने खुद बताया कि पिछले 20-25 सालों से वे इस काम में लगे हैं। 100 से ज्यादा दंपतियों को उसके इलाज से संतान का सुख मिला है। बाबा ने बताया कि संतान प्राप्ति करने वाले दंपत्ति उन्हें कीमती गिफ्ट्स भी दिया करते हैं। चाहे वह सोने का चेन हो या लॉकेट या फिर दुधारू गाय, भैंस। बाबा ने बताया कि वे जामुन का छाल, गेनहारी साग, इरसिनियाँ की जड़ी बनाकर महिला को खिलाते हैं, जिससे उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।
गौरतलब है कि 5 मई को उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाने में पूर्णियां जिले के एक दंपति ने बाबा के खिलाफ रेप का एफआईआर दर्ज कराया था। पीड़ित दंपति के मुताबिक़ शादी के कई साल बाद भी उनके बच्चे नहीं हो रहे थे। इसी बीच गांव की एक महिला से उन्हें पता चला कि चिल्का नाथ स्थान के बाबा कैलाश पासवान की झाड़-फूंक से उसे दो बेटियां हुई। उन्होंने ने भी बाबा के पास जाने का मन बनाया। लगभग 9 महीने से पति-पत्नी लगातार भागीपुर आना-जाना लगा रहा। मौके का फायदा उठाते हुए ढोंगी बाबा उसे बेहोश कर उसका रेप करता था। एक दिन अचानक महिला होश में आई और उसने देखा कि बाबा उसके साथ गन्दा काम कर रहा है। महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो बाबा बड़ी आसानी से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।