ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन

संसदीय कमिटियों का पुनर्गठन, ललन सिंह ऊर्जा,राधामोहन रेलवे, संजय जयसवाल जल संसाधन, रमा देवी सामाजिक न्याय की कमिटी की अध्यक्ष बनी, देखिये बिहार के सांसदों को कहां मिली जगह

संसदीय कमिटियों का पुनर्गठन, ललन सिंह ऊर्जा,राधामोहन रेलवे, संजय जयसवाल जल संसाधन, रमा देवी सामाजिक न्याय की कमिटी की अध्यक्ष बनी, देखिये बिहार के सांसदों को कहां मिली जगह

14-Sep-2019 06:02 PM

By 3

DELHI: 17वीं लोकसभा के गठन के तकरीबन तीन महीने बाद संसदीय कमिटियों का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस पुनर्गठन में बिहार के चार सांसदों को चार प्रमुख संसदीय कमिटियों की कमान मिली है. इनमें ललन सिंह, राधामोहन सिंह, रमा देवी और संजय जयसवाल शामिल हैं. शुक्रवार की देर रात हुआ एलान शुक्रवार की देर रात लोकसभा सचिवालय ने नयी संसदीय कमिटियों के गठन की अधिसूचना जारी की. बिहार के मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को ऊर्जा की संसदीय कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह को रेलवे और पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल को जल संसाधन की संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. शिवहर से सांसद रमा देवी को सामाजिक न्याय और अधिकारिता की संसदीय कमिटी का प्रमुख बनाया गया है. वित्त मंत्रालय की संसदीय समिति का प्रमुख भाजपा सांसद जयंत सिन्हा को बनाया गया है, पहले कांग्रेस के वीरप्पा मोइली इसके अध्यक्ष हुआ करते थे. वहीं विदेश मामलों की संसदीय कमिटी की कमान भाजपा सांसद पी पी चौधरी के पास होगी, पहले कांग्रेस के शशि थरूर इसके प्रमुख हुआ करते थे. शशि थरूर को इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के संसदीय कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के आनंद शर्मा को गृह मामलों की संसदी कमिटी का हेड बनाया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले विदेश मामलों की संसदीय कमिटी के सदस्य थे. अब उन्हें रक्षा मामलों की समिति में जगह मिली है. भाजपा के जुअल ओराम इस कमिटी के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के जयराम रमेश को साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वन एवं पर्यावरण संबंधी संसदीय कमिटी का प्रमुख बनाया गया है. भाजपा के सत्यनारायण जटिया को मानव संसाधन विकास की संसदीय कमिटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. BJP के ही राकेश सिंह को कोयला और स्टील संबंधी संसदीय कमिटी का प्रमुख बनाया गया है.वहीं, भाजपा के भूपेंद्र यादव को कार्मिक और विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय कमिटी की कमान मिली है. बिहार के सांसदों को कहां मिली जगह बिहार के सांसद पशुपति कुमार पारस और महाबली सिंह को रक्षा मामलों की संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. गिरधारी यादव को वित्त मामलों की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को विदेश मामलों की संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. लोकसभा सांसद दुलालचंद गोस्वामी और राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह और राकेश सिन्हा को गृह मामलों की संसदीय समिति में रखा गया है. छेदी पासवान, राजीव प्रताप रूढ़ी और दिनेश चंद्र यादव को ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है. चौधरी महबूब अली कैसर को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की संसदीय कमिटी में सदस्य बनाया गया है. वहीं चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अशोक यादव, राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह को मानव संसाधन विकास की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. जमुई के सांसद चिराग पासवान को कार्मिक और विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. रामकृपाल यादव और रामनाथ ठाकुर को कृषि मामलों की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. डॉ सीपी ठाकुर को ऊर्जा संबंधी संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. सीवान की सांसद कविता सिंह को खाद्य और उपभोक्ता मामलों की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. संतोष कुशवाहा और जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को पेट्रोलियम की संसदीय कमिटी की सदस्य बनाया गया है. लोकसभा सांसद गोपालजी ठाकुर और मनोज कुमार झा को रेलवे की संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. सुनील कुमार पिन्टू और आर के सिन्हा को शहरी विकास की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. प्रदीप कुमार सिंह और अशफाक करीम को केमिकल और फर्टिलाइजर की संसदीय कमिटी का सदस्य बनाया गया है. वहीं वैद्यनाथ प्रसाद महतो और मो. जावेद को ग्रामीण विकास की संसदीय कमिटी में जगह मिली है. सुशील कुमार सिंह और अजय निषाद को कोयला और स्टील संबंधी संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है.