मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
20-Jan-2022 05:28 PM
DESK: भारतीय महिला टेनिस को बुलंदियों पर लेकर जाने वालीं सानिया मिर्जा ने सन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में मिली करारी हार के बाद यह फैसला लिया है। अभिनेता रणवीर सिंह ने सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान के बाद उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें क्वीन बताया है तो वही अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी उनकी खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें प्रेरणा बताया। अर्जुन कपूर ने लिखा कि ‘वाकई में तमाम लोगों के लिए प्रेरणा’।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि वो मौजूदा सत्र के बाद खेल से संन्यास लेंगी। सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान ने टेनिस प्रेमियों को हैरान और परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां फैंस सानिया के रिटायरमेंट प्लान पर दिल टूटने वाला अहसास बता रहे हैं तो वहीं तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सानिया मिर्जा ने यह घोषणा तक की जब उन्हें और उनकी यूक्रेनियन जोड़ीदार नादिया किचेनोक को बुधवार को चल रहे ऑस्ट्रलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। रियायरमेंट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं वही सानिया मिर्जा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं हैं।
सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्होंने फैसला लिया कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। इस सीजन के बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरा सीजन वह खेलना चाहती है। पहले दौर में मिली हार के बाद सानिया ने कहा कि मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं लेकिन अब मेरा शरीर साथ नहीं दे पा रहा है।
गौरतलब है कि 35 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेनिस में अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी। सानिया 19 साल से लगातार टेनिस खेल रही हैं। कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सानिया ने भारत को अब तक कई जीत दिला चुकी है।
मार्च 2019 में बेटे के जन्म के बाद सानिया ने टेनिस में वापसी की थी लेकिन कोरोना आड़े आ गई। सानिया ने कहा कि ‘इसके लिए काफी सारे कारण हैं। यह इतना सरल नहीं है कि ‘ओके अब मैं खेलूंगी नहीं’। मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे उबरने में लंबा समय लग रहा है। मुझे महसूस होता है कि मेरा बेटा अभी 3 साल का है और मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं और यह ऐसी चीज है जिसका मुझे ध्यान रखना होगा।
सानिया मिर्जा ने यह भी कहा कि मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में बहुत दर्द हो रहा है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके कारण ही हम हारे लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है। उनके अंदर प्रत्येक दिन के दबाव के लिए ऊर्जा और प्रेरणा अब पहले जैसी नहीं है।