पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा
20-Jan-2022 05:28 PM
DESK: भारतीय महिला टेनिस को बुलंदियों पर लेकर जाने वालीं सानिया मिर्जा ने सन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में मिली करारी हार के बाद यह फैसला लिया है। अभिनेता रणवीर सिंह ने सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान के बाद उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें क्वीन बताया है तो वही अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी उनकी खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें प्रेरणा बताया। अर्जुन कपूर ने लिखा कि ‘वाकई में तमाम लोगों के लिए प्रेरणा’।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि वो मौजूदा सत्र के बाद खेल से संन्यास लेंगी। सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान ने टेनिस प्रेमियों को हैरान और परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां फैंस सानिया के रिटायरमेंट प्लान पर दिल टूटने वाला अहसास बता रहे हैं तो वहीं तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सानिया मिर्जा ने यह घोषणा तक की जब उन्हें और उनकी यूक्रेनियन जोड़ीदार नादिया किचेनोक को बुधवार को चल रहे ऑस्ट्रलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। रियायरमेंट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं वही सानिया मिर्जा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं हैं।
सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्होंने फैसला लिया कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। इस सीजन के बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरा सीजन वह खेलना चाहती है। पहले दौर में मिली हार के बाद सानिया ने कहा कि मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं लेकिन अब मेरा शरीर साथ नहीं दे पा रहा है।
गौरतलब है कि 35 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेनिस में अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी। सानिया 19 साल से लगातार टेनिस खेल रही हैं। कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सानिया ने भारत को अब तक कई जीत दिला चुकी है।
मार्च 2019 में बेटे के जन्म के बाद सानिया ने टेनिस में वापसी की थी लेकिन कोरोना आड़े आ गई। सानिया ने कहा कि ‘इसके लिए काफी सारे कारण हैं। यह इतना सरल नहीं है कि ‘ओके अब मैं खेलूंगी नहीं’। मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे उबरने में लंबा समय लग रहा है। मुझे महसूस होता है कि मेरा बेटा अभी 3 साल का है और मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं और यह ऐसी चीज है जिसका मुझे ध्यान रखना होगा।
सानिया मिर्जा ने यह भी कहा कि मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में बहुत दर्द हो रहा है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके कारण ही हम हारे लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है। उनके अंदर प्रत्येक दिन के दबाव के लिए ऊर्जा और प्रेरणा अब पहले जैसी नहीं है।