ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट Vinay Kumar IAS : IAS विनय कुमार की बिहार वापसी, केंद्र से लौटकर संभालेंगे नई बड़ी जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में डेयरी उद्योग और भैसों पालन पर जोर, जानें क्या है पूरा प्लान? Bhai Virendra MLA : दलित पंचायत सचिव से अपमान और धमकी का मामला, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली Chandan Mishra Murder Case: क्या खुलेगा चंदन मिश्रा मर्डर केस का राज? बंगाल जेल से पटना लाया गया शेरू Bihar Weather: पटना समेत राज्य में सुबह छाया रहेगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सम्राट अशोक विवाद में JDU के ताबड़तोड़ हमले पर BJP का सब्र टूटा: सम्राट चौधरी ने कहा-अभिमानी को वक्त समझा देगा

सम्राट अशोक विवाद में JDU के ताबड़तोड़ हमले पर BJP का सब्र टूटा: सम्राट चौधरी ने कहा-अभिमानी को वक्त समझा देगा

13-Jan-2022 08:01 PM

PATNA: देश के प्रसिद्ध नाटककार माने जाने वाले दया प्रकाश सिन्हा के सम्राट अशोक पर लिखी किताब को लेकर उठे सियासी विवाद में आखिरकार बीजेपी की खामोशी टूटने लगी है. इस मामले में जेडीयू के नेता बीजेपी पर ताबडतोड हमला कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से आज मंत्री सम्राट चौधरी ने मोर्चा खोला. सम्राट चौधरी ने नाम लिये बगैर कहा-अभिमानी को वक्त समझा देगा. 


दरअसल जेडीयू कह रही है कि सम्राट अशोक पर किताब लिखने वाले दया प्रकाश सिन्हा बीजेपी के नेता हैं. उन्होंने सम्राट अशोक को औरंगजेब जैसा क्रूर करार दिया है. इस प्रकरण में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता बीजेपी पर ताबड़तोड हमला बोल रहे हैं. आज पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सम्राट अशोक पर किताब लिखने वाले दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. एफआईआऱ में कहा गया कि दया प्रकाश सिन्हा गलत तरीके से   बीजेपी के नाम का उपयोग कर रहे हैं. उनकी किताब से सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है. 


लेकिन संजय जायसवाल के एफआईआऱ दर्ज कराते ही जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोल दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर आई व़ॉश करने का आऱोप लगा दिया. कुशवाहा ने ट्वीटर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा.


बीजेपी की चुप्पी टूटी

जेडीयू के ताबड़तोड़ हमले के बाद बीजेपी की चुप्पी टूटने लगी है. बीजेपी की ओर से बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी मैदान में उतरे हैं. सम्राट चौधरी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए संजय जायसवाल को धन्यवाद दिया है. उसके बाद उन्होंने इशारों में ही सरही जदयू पर बड़ा हमला कर दिया. सम्रा चौधरी ने कहा कि किसी मसले परज्ञानी को समझाया जा सकता है, अज्ञानी को भी समझाया जा सकता है. लेकिन अभिमानी को वक्त ही समझाता है.


मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना भाजपा की स्वच्छ और निष्पक्ष छवि को दर्शाता है. इसके लिए पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल का धन्यवाद. सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के लोग विवादास्पद लेख पर राजनीति चमकाने में लगे हैं. ऐसे लोगो को इंसान नहीं समझा सकता. मंत्री ने कहा कि वे ज्ञानी औऱ अज्ञानी नहीं बल्कि अभिमानी हैं. अभिमानी को केवल वक्त ही समझा सकता है।


वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा है कि सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना के मामले में कुछ नेताओं द्वारा भाजपा को बेवजह घसीटा जा रहा है. देश का बच्चा-बच्चा यह जानता है कि केवल बीजेपी ही है जिसने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए कभी समझौता नहीं किया. सम्राट अशोक और औरंगजेब दो विपरीत ध्रुव हैं, जिनकी आपस में तुलना की ही नहीं जा सकती.