Bihar road accident : घने कोहरे के कारण हादसा, पुलिया के नीचे गिरा बालू लदा ट्राला; बाल -बाल बची ड्राईवर और खलासी की जान Instagram Love Story : इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी, प्रेम विवाह के लिए युवती ने तोड़ी सगाई; जान बचाने थाने पहुंचा जोड़ा Railway Accident : बिहार में मालगाड़ी हादसा, देखिए आज रद्द हुई ट्रेनें और डायवर्ट रूट की पूरी लिस्ट IAS-IRS couple : UPSC अफसरों की रोमांटिक कहानी, विकास ने प्रिया से की सगाई; जानिए कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी BIHAR TEACHER NEWS : बिहार के DEO और DPO को सख्त चेतावनी, 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो होगा कार्रवाई Hotel Sex Racket : पर्यटक केंद्र राजगीर के होटल में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने 15 लड़कियों के साथ 3 युवक को किया अरेस्ट Bihar cyber crime : बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन Patna Zoo Internship : पटना जू की अनोखी पहल, किताबों से निकलकर वन्यजीवों के बीच सीखने का मौका; पटना जू में पहली बार इंटर्नशिप; इस तरह भरें फॉर्म Bihar ration card : बिहार के राशन कार्डधारियों पर बड़ा एक्शन, 57 लाख से ज्यादा नाम कटने की तैयारी; खाद्य विभाग के एक्शन से हड़कंप Bihar Politics : मन ही मन फूट रहे लड्डू, एनडीए में विवाद उत्पन्न होने से बचने के लिए अब कुशवाहा दे रहे सफाई; जानिए क्या है हकीकत
03-Jan-2023 09:59 AM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में सत्ताधारी दल के नेताओं की दबंगई का मामला कोई नया नहीं है। अपने करतूतों के कारण सत्ताधारी दल के विधायक आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां जेडीयू विधायक की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक जी एक सप्ताह पहले लोगों को समस्या को जानने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। बीडीओ के कार्यालय में नहीं रहने के कारण वे आगबबूला हो गए और यहां तक कह दिया कि बीडीओ भागा हुआ है, एक दिन मार लगेगी, तो ठीक हो जायेगा।
दरअसल, सहरसा जिला अंतर्गत महिषी विधानसभा से जदयू कोटे के विधायक गूंजेश्वर साह एक सप्ताह पहले प्रखंड कार्यालय नवहट्टा में लोगों की समस्या जानने पहुंचे थे। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के मौजूद नहीं रहने पर वे गुस्से से आगबबूला हो गए और बीडीओ जितेंद्र कुमार के खिलाफ खूब जहर उगला। विधायक ने बीडीओ कार्यालय में खड़े होकर कहा कि बीडीओ भागा हुआ है, एक दिन मार लगेगी, तो ठीक हो जायेगा। इसका वीडियो पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि तटबंध के अंदर कोयला और दिबरा के सड़कों के निर्माण समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधायक गूंजेश्वर साह नवहट्टा प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। मनरेगा पीओ विनोद कुमार और सीओ अनिल कुमार को क्षेत्र की समस्या से संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिया। बीडीओ जितेंद्र कुमार के नहीं मिलने पर विधायक बिफर गये थे। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ लोगों की अपनी मानसिकता है, इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
वहीं जेडीयू विधायक गूंजेश्वर साह ने कहा है कि प्रखंड कार्यालय में रोशनी की समस्या है। सीओ से मीटिंग के बाद जब ब्लॉक कार्यालय में घूम रहे थे, तो रोशनी की कमी थी। इसलिए कुछ डांट-फटकार लगायी। कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप दे रहे हैं। जिसको जो वायरल करना है करें, हम क्या कर सकते हैं। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह के चर्चाओं से बाजार गर्म है। बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो लेकिन एक जनप्रतिनिधि द्वारा किसी पदाधिकारी के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग करना कभी भी जायज नहीं हो सकता है।