पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
13-Jan-2024 12:35 PM
ROHTAS : क्या सच में बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। क्या राज्य के अंदर शराब आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती है? ये तमाम सवाल हमारे नहीं बल्कि सूबे की जनता सरकार और इस योजना को सफल बनाने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों से कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आया है। जहां एक पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में घुस गई है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी में घुस गया। इस दौरान झोपड़ी में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। वहीं झोपड़ी में रखे सभी सामान का नुकसान हुआ है। वहां के लोगों के मुताबिक बीती रात अनियंत्रित पुलिस प्रशासन की बोलेरो अचानक से झोपड़ी में आ घुसी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बोलेरो का ड्राइवर नशे में धुत था। यह मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाना क्षेत्र के बौलिया का है। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
वहीं, इस घटना को लेकर झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वो पुलिस की गाड़ी थी जिससे उनकी झोपड़ी में टक्कर मारी गई। जिसके बाद उसमें बैठे लोग गाड़ी को वहां से निकाल कर भाग गए। झोपड़ी में वाहन के घुसने से काफी नुकसान हुआ है। दो चौकी, बक्सा, बर्तन के अलावा अन्य सामान की क्षति हुई है। रात का अंधेरा था, किस थाने की गाड़ी थी, यह पता नहीं चल सका है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों यही कह रहे हैें कि पुलिस की गाड़ी से ही टक्कर मारी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
उधर, नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि"ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित बिपती देवी ने कहा कि"खाना खाकर रात में सोए हुए थे तभी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गई, हम लोग बाल-बाल बच गए हैं लेकिन सारा सामान तहस-नहस हो चुका है। गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत था और शोर मचाने पर गाड़ी लेकर फरार हो गया।