Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
23-Jan-2021 08:09 AM
PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 10 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं। 12 जनवरी को रूपेश सिंह की हत्या पटना के पुनाईचक में कर दी गई थी लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक के इस मामले में पटना पुलिस का हाथ खाली है। पुलिस लगातार दावा कर रही है कि उसने रूपेश सिंह हत्याकांड में जबरदस्त लीड हासिल करनी है लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सुराग मौजूद नहीं है। बिहार के डीजीपी ने 4 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दावा किया था कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे लेकिन डीजीपी का दावा भी हवा-हवाई साबित हुआ।
रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। बिहार के कई जिलों को अब तक एसआईटी और एसटीएफ की टीमों ने खंगाल डाला है। बेऊर जेल से कनेक्शन जोड़ने के लिए वहां बंद अपराधियों से भी पूछताछ की गई है। अब तो खबर यह है कि एसआईटी की टीम झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और रांची सहित कई जिलों में सुराग तलाश रही है लेकिन नतीजा अब तक कुछ भी नहीं निकला। पुलिस ने रूपेश मर्डर केस में अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ की है। पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोगों से लेकर रुपेश के संपर्क में रहने वाले लोगों से लंबी पूछताछ के बावजूद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने रूपेश की हत्या के पीछे पार्किंग को लेकर टेंडर विवाद की तरफ संकेत दिए थे लेकिन हैरत की बात यह है कि 4 दिन गुजर जाने के बावजूद डीजीपी की तरफ से जो इशारे किए गए उस पर भी पटना पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। जाहिर है पुलिस रूपेश हत्याकांड को लेकर किसी ऐसी थ्योरी को सामने लाना चाहती है जो जमीन पर सटीक लग सके। पार्किंग विवाद वाली बात जम नहीं रही लिहाजा पुलिस ने इस पर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस हत्याकांड में बकरे की तलाश कर रही है। हत्या में शामिल लोगों को या तो बचाया जा रहा है या फिर पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही। इधर हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी लगातार पुलिस की रडार पर हैं। अपराधिक बैकग्राउंड वाले कई लोगों को पुलिस ने उठाया है ऐसी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि क्राइम से किनारा कर चुके सूरत में ठेकेदारी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने इस मामले में उठाया है। पटना के जिस बिल्डर पर पुलिस के शक की सुई घूम रही है उससे भी पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अब तक रूपेश सिंह हत्याकांड में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।