ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

रूपेश हत्याकांड : मर्डर के 10 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली, डीजीपी का दावा भी हवा हवाई

रूपेश हत्याकांड : मर्डर के 10 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली, डीजीपी का दावा भी हवा हवाई

23-Jan-2021 08:09 AM

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 10 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं। 12 जनवरी को रूपेश सिंह की हत्या पटना के पुनाईचक में कर दी गई थी लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक के इस मामले में पटना पुलिस का हाथ खाली है। पुलिस लगातार दावा कर रही है कि उसने रूपेश सिंह हत्याकांड में जबरदस्त लीड हासिल करनी है लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सुराग मौजूद नहीं है। बिहार के डीजीपी ने 4 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दावा किया था कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे लेकिन डीजीपी का दावा भी हवा-हवाई साबित हुआ। 


रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। बिहार के कई जिलों को अब तक एसआईटी और एसटीएफ की टीमों ने खंगाल डाला है। बेऊर जेल से कनेक्शन जोड़ने के लिए वहां बंद अपराधियों से भी पूछताछ की गई है। अब तो खबर यह है कि एसआईटी की टीम झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और रांची सहित कई जिलों में सुराग तलाश रही है लेकिन नतीजा अब तक कुछ भी नहीं निकला। पुलिस ने रूपेश मर्डर केस में अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ की है। पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोगों से लेकर रुपेश के संपर्क में रहने वाले लोगों से लंबी पूछताछ के बावजूद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 


बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने रूपेश की हत्या के पीछे पार्किंग को लेकर टेंडर विवाद की तरफ संकेत दिए थे लेकिन हैरत की बात यह है कि 4 दिन गुजर जाने के बावजूद डीजीपी की तरफ से जो इशारे किए गए उस पर भी पटना पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। जाहिर है पुलिस रूपेश हत्याकांड को लेकर किसी ऐसी थ्योरी को सामने लाना चाहती है जो जमीन पर सटीक लग सके। पार्किंग विवाद वाली बात जम नहीं रही लिहाजा पुलिस ने इस पर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस हत्याकांड में बकरे की तलाश कर रही है। हत्या में शामिल लोगों को या तो बचाया जा रहा है या फिर पुलिस उन तक पहुंच नहीं पा रही। इधर हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी लगातार पुलिस की रडार पर हैं। अपराधिक बैकग्राउंड वाले कई लोगों को पुलिस ने उठाया है ऐसी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि क्राइम से किनारा कर चुके सूरत में ठेकेदारी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने इस मामले में उठाया है। पटना के जिस बिल्डर पर पुलिस के शक की सुई घूम रही है उससे भी पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अब तक रूपेश सिंह हत्याकांड में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।