ब्रेकिंग न्यूज़

Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार

RSS के इशारे पर चल रही BJP, मुकेश सहनी बोले- आरक्षण को खत्म करने की है साजिश

RSS के इशारे पर चल रही BJP, मुकेश सहनी बोले- आरक्षण को खत्म करने की है साजिश

14-Nov-2022 08:12 PM

KAIMUR: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि बीजेपी धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करना चाहती है, ऐसे में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को उससे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आरक्षण को लेकर बिहार में होने वाले निकाय चुनाव पर रोक लगवा दिया और इसका आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगा दिया गया। मुकेश सहनी ने स्पष्ट लहजे में कहा है कि बीजेपी के साथ कभी भी विचार का समझौता नहीं हो सकता है। बीजेपी से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के पहले बीजेपी कुछ भी खेला कर सकती है।


मुकेश सहनी भभुआ में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री जरूर हैं लेकिन उनका आका आरएसएस है और बीजेपी उसके ही इशारे पर चलती है। आरएसएस की ओर से जो कहा जाता है वहीं बीजेपी करती है। सहनी ने कहा कि बिहार के कुढ़नी विधानसभा में चुनाव होने वाला है। महागठबंधन की ओर से चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है। 


उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी पिछडे और निषाद के बच्चे को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती। अगर भाजपा की बात मान लेता और पार्टी का विलय भाजपा में कर देता तो उनके चार विधायक भी साथ रहते और वे भी मंत्री बने रहते लेकिन, निषादों के आरक्षण की मांग करने पर उनके विधायकों को तोड़ लिया गया और उन्हें मंत्री पद से भी हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर वे समर्थन नहीं देते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी नहीं बनते। बीजेपी चुनाव के दौरान आरक्षण देने का आश्वासन तो देती है लेकिन लेकिन समय आने पर कुछ नहीं कर पाते। बीजेपी ने चुनाव के दौरान कई वादे किए लेकिन अब तक न लोगों को रोजगार मिल रहा है न खाते में 15 लाख रुपये आए।


मुकेश सहनी ने कहा है कि सामान्य लोगों को आरक्षण दे दिया, लेकिन हमें वंचित रखा गया। उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या हो उतना आराक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान सहनी ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी डर रहता है कि पिछडे का कोई बेटा उपमुख्यमंत्री बन जाएगा और फिर मुख्यमंत्री की दावेदारी कर देगा, इस कारण वे भी लिफ्ट नहीं देते।उन्होंने लोगों से किसी के साथ गद्दारी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग किसी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम मेहनत करने वाले हैं लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पा रहे लेकिन हमसे मेहनत कराने वाले आगे बढ़ रहे हैं।