Nitish Kumar : बेतिया से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर रहेगा फोकस Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar weather : बिहार में कड़ाके की ठंड के बाद धूप से राहत, तराई में 19 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया
26-Nov-2023 10:57 AM
By First Bihar
PATNA : देश में जैसे - जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे - वैसे देश समेत राज्य की तमाम बढ़ी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति को अब अंजाम देने में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि आज जदयू जहां भीम संवाद आयोजित करवा रही है तो दूसरी तरफ राजद खुद को मजबूत करने और अपने वोटर को साधने के लिए समाजवाद का सहारा ले रहें हैं।
दरअसल, राजधानी पटना के राजद दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि - समाजवाद के सही उत्तराधिकारी, राष्ट्रीय जनता दल, बिहा। इस पोस्टर में आचार्य कृपलानी, नारायण गणेश मिश्रा,राम मनोहर लोहिया,कर्पूरी ठाकुर समेत कई समाजवादियों की तस्वीर लगाई है। इस पोस्टर में एक तरफ राजद सुप्रीमों लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई।
वहीं, इस पोस्टर की पेशकश में जो नाम दिए गए हैं। उसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता वृषिण पटेल, बिहार विधानसभा के पुर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक का नाम है। इसके साथ ही यह कहा गया है कि कोई सच्चा समाजवादी है तो वो राजद है।
उधर, इस पोस्टर के लगने के साथ ही विपक्षी दलों के नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की पहचान ही लालू परिवार है। जिस पार्टी में महज एक परिवार को तब्बजों दिया जाता है वो आखिर कैसे समाजवाद जी बात करते हैं। उन्हें तो सिर्फ परिवारवाद नजर आता है। उन्हें तो यह कहना चाहिए की सच्चे परिवारवादी यदि कोई है तो वो राजद है।
आपको बताते चलें कि, बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद पर हमेशा से ही परिवारवाद का आरोप लगता रहा है। विपक्षी दलों के कई नेता यह कहते हुए नजर आते हैं कि राजद सुप्रीमों अपने परिवार से निकल कर देखते ही नहीं है। इसी का उदहारण है की खुद के बाद राबड़ी और अब अपने बेटे को कमान दे रखें हैं। बहरहाल, अब यह पोस्टर तो लगाया है लेकिन इस पोस्टर का क्या असर बिहार की राजनीति पर पड़ता है यह देखने वाला होगा।