ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई Special Intensive Revision: बिहार के बाद अब इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानें कब और कैसे करें आवेदन? Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो

नाबालिग से रेप के आरोपी अरुण यादव से RJD ने किया किनारा, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा के पोस्टर से विधायक आउट

नाबालिग से रेप के आरोपी अरुण यादव से RJD ने किया किनारा, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा के पोस्टर से विधायक आउट

21-Feb-2020 08:14 PM

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. 23 फ़रवरी को राजधानी पटना के वेटनरी मैदान से तेजस्वी इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है. लेकिन आरजेडी ने बाहुबली विधायक अरुण यादव से किनारा कर लिया है. भोजपुर जिले से एक होर्डिंग की तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप करने के आरोपी विधायक अरूण यादव की तस्वीर नहीं दिख रही है.


भोजपुर जिले में महागठबंधन का वर्चस्व रहा है. भोजपुर जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 5 सीटों पर आरजेडी का कब्ज़ा है. भोजपुर जिले के प्रचार रथ पर आरा विधायक अनवर आलम, बड़हरा विधायक सरोज यादव, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया, शाहपुर विधायक मंटू उर्फ़ राहुल तिवारी और आरा-बक्सर के विधान पार्षद राधा चरण साह नजर आ रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर से संदेश विधायक अरुण यादव की तस्वीर गायब है. जिला कमिटी की ओर से यह पोस्टर बनवाया गया है. इस पोस्टर पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव भी दिखाई दे रहे हैं. रेप के आरोप में फंसे राजद विधायक से खुद उनकी पार्टी ने किनारा कर लिया है.


इससे पहले आरा में 13 फ़रवरी को आयोजित रविदास जयंती पर पार्टी के पोस्टर में अरुण यादव को जगह मिली थी.  आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे. रविदास जयंती समारोह के बैनर-पोस्टरों पर उसकी बडी बड़ी तस्वीरें लगी दिख रही थीं. लेकिन बेरोजगारी यात्रा की होर्डिंग से इसबार विधायक गायब हैं. रविदास जयंती की पोस्टर पर अरुण यादव की तस्वीर होने के कारण आरजेडी को फजीहतों का सामना करना पड़ा था. विपक्ष ने भी उस पोस्टर पर सवाल खड़ा किया था. जिसके बाद तेजस्वी को भी खुद सफाई पेश करनी पड़ी थी.


अरूण यादव पिछले 6 महीने से पुलिस रिकार्ड में फरार है. विधायक अरूण यादव पर 12 साल की नाबालिग दलित लड़की से रेप का आरोप है. कोर्ट उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट से लेकर कुर्की जब्ती का आदेश दे चुकी है. उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया जा चुका है. कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को विधायक अरूण यादव के खिलाफ पत्र भेजा है. लेकिन इतने जघन्य मामले का आरोपी अरूण यादव आरजेडी का सम्मानित नेता बना हुआ है.


वैसे इतनी भद्द पिटने के बाद RJD ने अरूण य़ादव के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उसे पार्टी से निकालने का एलान किया था. लेकिन एलान की हकीकत सामने है.