Bihar vidhansabha election 2025: बिहार में बड़े स्तर पर चुनावी तैयारियां, जून तक पूरी होंगी सभी EVM की जांच, 25% अतिरिक्त ईवीएम रिजर्व Bihar News: हाईकोर्ट फर्जी नियुक्ति घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद Bihar News: बिहार के 2 जिलों में बम की अफवाह के बाद हरकत में आई ATS, जांच के बाद 3 गिरफ्तार Bihar Crime News: पशु चोरी को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत, पुलिस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण Bihar Weather: भीषण गर्मी से 3 दिन परेशान रहेंगे बिहारवासी, इन जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग की विशेष चेतावनी BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ
14-Dec-2024 09:16 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार की राजनीति में शामिल सबसे बड़े परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। यह केस आकाश ने पीरबहोर थाने में शुक्रवार की रात दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार आकाश बिहारी साव सोलन में रहते हैं। इस दर्ज कैस में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात रात रूपसपुर थाने के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 9304502790 से कॉल किया। उसके बाद गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ दो। यदि ऐसा नहीं दिया तो तुमको और पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। आधे घंटे के भीतर नागेंद्र ने मिलने को बुलाया।
दर्ज केस के अनुसार आकाश उस वक्त सिलीगुड़ी में थे। 13 दिसंबर को फिर नागेंद्र ने उसी नंबर से 5-7 बार कॉल किया लेकिन डर से कॉल नहीं उठा सके। उसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को घर पर भेज कर मुझे जबरन उठाने के लिए भेजा। अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। पिताजी के साथ गाली-गलौज भी करता रहा। आकाश के अनुसार इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत दे दिए हैं। इधर केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के पटना में सरकारी अफसर की बुरी तरह से पिटाई के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय के बेटे का नाम आया है। खुद आरजेडी नेता नागेंद्र राय के कारनामे भी कम नहीं हैं। उनपर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें बिल्डर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने से लकेर आईएएस अधिकारी को धमकाने तक के आरोप शामिल हैं।
लालू के भतीजे नागेंद्र राय का आपराधिक मामलों से नाता पुराना है। साल 2003 में बुद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक राघवेंद्र नारायण राय ने पटना शास्त्री नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि नागेंद्र के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी गेट तोड़कर उनके घर में घुस गए और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
साल 2004 में बिहार बोर्ड (बीएसईबी) के चेयरमैन सुभाष शर्मा को नागेंद्र राय ने धमकाया था। सुभाष शर्मा 1984 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सुभाष शर्मा ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। वह दो बॉडीगार्ड के साथ उनके चैंबर में घुसे और गाली-गलौज की थी।
पिछले साल मार्च 2023 में ही नागेंद्र राय के खिलाफ रंगदारी का भी केस दर्ज हुआ। आरोप है कि नागेंद्र ने पटना के दानापुर स्थित के बिल्डर नितिन कुमार से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बिल्डर के भाई के साथ मारपीट भी की गई। नागेंद्र राय के कारनामे यहीं खत्म नहीं होते। साल 2018 में राय के खिलाफ जमीन के कब्जे का भी केस दर्ज हुआ। आरोप है कि दानापुर-खगौल रोड पर आरोपी ने 13 कट्ठा जमीन पर कब्जा कर लिया था। दानापुर के रहने वाले जमीन मालिक सुभाष प्रसाद ने दानापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।