ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: त्योहारों में बिहार आनेवाले लोगों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट; जानिए.. Bihar News: त्योहारों में बिहार आनेवाले लोगों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट; जानिए.. BIHAR NEWS : त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी यह सुविधा Teacher Vacancies: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, 35 हज़ार से अधिक पदों पर आई बहाली; इस तरह भरें फॉर्म Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Bihar Road Accident: हादसे की शिकार हुई पटना जा रही बस, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर BIHAR NEWS : JDU विधायक के बॉडीगार्ड से EOU की पूछताछ, अब लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

10-Jun-2020 03:42 PM

By Ganesh Samrat

PATNA :  राष्ट्रीय जनता दल चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है। धड़ाधड़ पार्टी के तमाम प्रकोष्ठों का गठन किया जा रहा है । दो दिनों पहले महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की नियुक्ति के बाद आज  राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के द्वारा राजद  जिला किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया गया. 

राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव के द्वारा राजद  जिला किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष और प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया हैं.  पश्चिमी चंपारण जिला के मो0 इरफान को जिलाध्यक्ष एवं रामाकांत यादव को प्रधान महासचिव, बगहा के मुकेश कुशवाहा एवं जितेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू, पूर्वी चंपारण के रमेश कुमार सिंह एवं हरेन्द्र प्रसाद यादव, गोपालगंज के अरूण सिंह एवं मो0 चांद, सारण के रामाशीष यादव एवं निरंजन सिंह, वैशाली के उमेश मेहता एवं सकिन्दर निषाद, मुजफ्फरपुर के विश्वनाथ प्रसाद एवं मंगल राय, सीतामढ़ी के राज किशोर सिंह कुशवाहा एवं अरूण कुमार यादव, शिवहर के सुरेन्द्र यादव एवं रंजीत सहनी, मधुबनी के देवनारायण यादव एवं अरूण सिंह कुशवाहा, दरभंगा के अखिलेश प्रसाद सिंह एवं दिनेश राय, समस्तीपुर के राजेश्वर महतो एवं दीपक कुमार को बनाया गया है. 

वहीं  बेगुसराय के निषान्त सिंह उर्फ मुकेश एवं जयकिशोर यादव, सुुपौल के शिवनारायण यादव एवं योगेन्द्र पाण्डेय, मधेपुरा के प्रकाश कुमार पिन्टू एवं संजय कुमार भारती, सहरसा के सत्यनारायण यादव एवं मो0 कासीम, अररिया के मनोज कुमार सिंह आनन्द एवं दिनेश यादव, किशनगंज के चौधरी मनोज कुमार यादव एवं महमुद आलम, पूर्णियां के अखिलेश मेहता एवं मो0 शमीम, कटिहार के गोपाल यादव एवं समर महतो, भागलपुर के दिवाकर मंडल एवं योगेन्द्र प्रसाद यादव, बांका के महेश्वरी  मलय यादव एवं अशोक सिंह मुखिया, मुंगेर के संतोष यादव एवं रामानुज पासवान, खगड़िया के सुजय कुमार यादव एवं रंजीत कुमार रौशन, लखीसराय के अवध किशोर सिन्हा एवं संजय कुमार, शेखपुरा के चन्द्रमौली कुमार यादव एवं मुन्ना कुमार, जमुई के भरथ यादव एवं बिरेन्द्र मंडल, नालंदा के मनोज यादव एवं महानन्द मिस्त्री, बाढ़ के कुमार सुनील कुंवर एवं सत्येन्द्र कुमार, पटना के कमल सिंह एवं अजय ठाकुर, भोजपुर के प्रमोद कुमार सिंह एवं चतुरानन्द मिश्र, बक्सर के अजीत सिंह मुखिया एवं राजू वर्मा, रोहतास के विजय सिंह एवं जगदीश सिंह, कैमुर के सुनील कुमार सिंह एवं अक्षय कुमार कुशवाहा, औरंगाबाद के नंदलाल यादव एवं राजदेव पाल, जहानाबाद के छत्रधारी प्रसाद एवं विरेन्द्र राउत, अरवल के लालबहादुर शास्त्री एवं मनोज कुमार यादव, गया के शत्रुधन सिंह एवं मुनन खान, नवादा के डाॅ0 आजाद कुमार एवं उमेश प्रसाद यादव, नवगछिया के अरूण कुमार यादव को राजद किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एवं बचनेश्वर  मंडल को प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है.