Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
19-Mar-2023 01:55 PM
By First Bihar
SASARAM : जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों खुद की पार्टी बनाकर विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं और इस दौरान वो नीतीश कुमार पर जमकर हमला भी बोलते हुए नजर आते हैं। इस बीच अब उन्होंने एक बार फिर से उनपर हमला बोला है। कुशवाहा ने कहा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के आगे घुटना टेक दिया है। इसके साथ ही उनका जो सपना है प्रधानमंत्री बनने का को वो तो कभी भी पूरा नहीं होने वाला है। वो खुद के बदौलत किसी गांव का मुखिया भी बन जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा अपने विरासत बचायों नमन यात्रा के दूसरे चरण में सासाराम में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार की पार्टी अब राजद के हाथों गिरबी हैं, उन्होंने राजद के आगे अपने घुटने तक दिए हैं। उन्होंने कहा कि, हम तो नीतीश के साथ गए थे अपना सब कुछ कुर्बान करके। लेकिन क्या मालूम था कि, नीतिश कुमार जी जिस पार्टी के खिलाफ बोलकर नेता बने उसके सामने ही नतमस्तक हो जाएंगे। पूरे तौर पर नीतीश जी ने आज राष्ट्रीय जनता दल के आगे घुटने टेक दिया है। हम तो कहते थे कि उनको प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि वो किसी गांव का मुखिया के बन जाए तो बड़ी बात है। प्रधानमंत्री तो वह बनेगा जो सीना तान कर खड़ा रहेगा जो घुटना टेक देगा वह गांव का मुखिया भी नहीं बन सकेगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम ऐसे ही नहीं राजद के खिलाफ बोलते हैं बल्कि उनलोगों ने कितने लोगों को लूटने का काम किया, कितना लोगों को बर्वाद किया है, कितने मां की गोद को सुना कर दिया। इनलोगों ने पिछले 15 सालों में हरेक समाज को बर्वाद कर दिया। आज हम जहां जा रहे वहां मुझे लोग यह कह रहे हैं कि, आप मुझे अपनी पार्टी में शामिल कर लें।
कुशवाहा ने कहा कि, आज पूरा का पूरा जेडीयू खाली होते जा रहा है। जेडीयू का जिला इकाई कुछ जगहों को छोड़ दें तो हर जगह खत्म होते जा रहा है। आज एक तरह से बोले तो जेडीयू में सिर्फ साइन बोर्ड रह गया है। जल्द ही वो भी खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी नीतीश कुमार जी लालटेन में तेल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके साथ अपना सबकुछ छोड़ कर गए थे। लेकिन, मुझे क्या मालूम था कि वो उनके ही सामने घटने तक देंगे जिनके खिलाफ बोलकर नेता बने। हमको बोल रहे थे कि लालटेन में तेल डालने। लेकिन, हमने कह दिया कि कुशवाहा लालटेन चूर - चूर कर देगा उसमें तेल नहीं डालेगा।
इधर, जेडीयू में हो रही टूट पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी पार्टी में कौन रहेगा उस पार्टी में उस पार्टी में तो वही लोग थे न जो लोग राजद को वापस बिहार में नहीं देखना चाहते थे। जो लोग राजद के लालटेन को बुझाने का काम किया था। अब उनको वापस से कहा जा रहा है कि लालटेन में तेल डालों तो ऐसे में कौन रहेगा उनके साथ कोई नहीं रहेगा। उनका सपना कभी भी नहीं पूरा होगा।