ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बची 173 यात्रियों की जान Patna News: पटना इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड, हिरासत में लिए गए इंस्पेक्टर और MTS कर्मी जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन

राजद के आगे नीतीश कुमार ने अपना घुटना टेका : प्रधानमंत्री क्या मुखिया भी बन जाएं तो बड़ी बात होगी

राजद के आगे नीतीश कुमार ने अपना घुटना टेका : प्रधानमंत्री क्या मुखिया भी बन जाएं तो बड़ी बात होगी

19-Mar-2023 01:55 PM

By First Bihar

SASARAM : जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों खुद की पार्टी बनाकर विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं और इस दौरान वो नीतीश कुमार पर जमकर हमला भी बोलते हुए नजर आते हैं। इस बीच अब उन्होंने एक बार फिर से उनपर हमला बोला है। कुशवाहा ने कहा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के आगे घुटना टेक दिया है। इसके साथ ही उनका जो सपना है प्रधानमंत्री बनने का को वो तो कभी भी पूरा नहीं होने वाला है। वो खुद के बदौलत किसी गांव का मुखिया भी बन जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी। 


दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा अपने विरासत बचायों नमन यात्रा के दूसरे चरण में सासाराम में मौजूद थे।  इसी दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार की पार्टी अब राजद के हाथों गिरबी हैं, उन्होंने राजद के आगे अपने घुटने तक दिए हैं। उन्होंने कहा कि, हम तो नीतीश के साथ गए थे अपना सब कुछ कुर्बान करके। लेकिन क्या मालूम था कि, नीतिश कुमार जी जिस पार्टी के खिलाफ बोलकर नेता बने उसके सामने ही नतमस्तक हो जाएंगे। पूरे तौर पर नीतीश जी ने आज राष्ट्रीय जनता दल के आगे घुटने टेक दिया है। हम तो कहते थे कि उनको  प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि वो किसी गांव का मुखिया के बन जाए तो बड़ी बात है। प्रधानमंत्री तो वह बनेगा जो सीना तान कर खड़ा रहेगा जो घुटना टेक देगा वह गांव का मुखिया भी नहीं बन सकेगा।


इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम ऐसे ही नहीं राजद के खिलाफ बोलते हैं बल्कि उनलोगों ने कितने लोगों को लूटने का काम किया, कितना लोगों को बर्वाद किया है, कितने मां की गोद को सुना कर दिया। इनलोगों ने पिछले 15 सालों में हरेक समाज को बर्वाद कर दिया। आज हम जहां जा रहे वहां मुझे लोग यह कह रहे हैं कि, आप मुझे अपनी पार्टी में शामिल कर लें। 


कुशवाहा ने कहा कि, आज  पूरा का पूरा जेडीयू खाली होते जा रहा है। जेडीयू का जिला इकाई कुछ जगहों को छोड़ दें तो हर जगह खत्म होते जा रहा है। आज एक तरह से बोले तो जेडीयू में सिर्फ साइन बोर्ड रह गया है। जल्द ही वो भी खत्म हो जाएगी। इसके बाद भी नीतीश कुमार जी लालटेन में तेल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके साथ अपना सबकुछ छोड़ कर गए थे।  लेकिन, मुझे क्या मालूम था कि वो उनके ही सामने घटने तक देंगे जिनके खिलाफ बोलकर नेता बने। हमको बोल रहे थे कि लालटेन में तेल डालने।  लेकिन, हमने कह दिया कि कुशवाहा लालटेन चूर - चूर कर देगा उसमें तेल नहीं डालेगा। 


इधर, जेडीयू में हो रही टूट पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी पार्टी में कौन रहेगा  उस पार्टी में उस पार्टी में तो वही लोग थे न जो लोग राजद को वापस  बिहार में नहीं देखना चाहते थे। जो लोग राजद के लालटेन को बुझाने का काम किया था। अब उनको वापस से कहा जा रहा है कि लालटेन में तेल डालों तो ऐसे में कौन रहेगा उनके साथ कोई नहीं रहेगा। उनका सपना कभी भी नहीं पूरा होगा।