Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
27-Oct-2024 05:16 PM
DESK: मुस्लिम समुदाय के 3 बुजुर्ग भाईयों पर राम मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। यह आरोप मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी और धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात कही। थाने में केस दर्ज होने के बाद तीनों मुस्लिम भाईयों को थाने पर बुलाया गया और पूछताछ की गयी। जहां तीनों ने अपनी गलती स्वीकार की जिसके बाद तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की है जहां सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांवव में स्थित राम मंदिर में 3 मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने पहुंचे थे। उन्हें नमाज पढ़ता देख मंदिर के पुजारी ने देख लिया फिर तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी। यह आरोप लगाया कि तीनों मुस्लिम भाई जबरन मंदिर में घुस गये और नमाज पढ़ने लगे। जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो बताया कि राम मंदिर के पास बैंक है जहां वो किसी काम के सिलसिले से आए थे। जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया। सामने मंदिर दिखा तो वहां पहुंच गये और नमाज पढ़ने लगे।
इन तीनों भाइयों पर आरोप है कि जब पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने ऐसा करने से रोका तो वो नहीं माने। पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत के बाद तीनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। फिर मुचल्का पर तीनों को रिहा किया गया। पुलिस की माने तो मामले में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है। जिस दिन चालान पेश होगा उस दिन कोर्ट में तीनों को पेश होना होगा। जहां जमानत या ट्रायल पर फैसला लिया जाएगा।
तीनों भाइयों की पहचान 70 वर्षीय बाबू खां, 65 वर्षीय रुस्तम खां और 85 वर्षीय अकबर खां के रूप में हुई है। पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके से पानी निकालकर हाथ-पैर धोया फिर परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो वे नहीं माने। तीनों भाईयों ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में रुके। जब लोगों ने विरोध किया तब वहां से निकले। मामला सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव का है। पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक की किलोदा ब्रांच मंदिर के पास में ही है। ये तीनों भाई बैंक में गये हुए थे जब वहां से निकले तो नमाज का समय हो गया। जिसके बाद तीनों ने राम मंदिर में ही बैठकर नमाज अदा करने लगे।