ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

रक्षा बंधन पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, होता है अशुभ

रक्षा बंधन पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, होता है अशुभ

18-Aug-2021 04:15 PM

DESK : भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन हर साल श्रवण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए कलाई पर राखी बांधती हैं. हालांकि इस त्योहार पर लोग जाने-अनजाने में कई बड़ी गलतियां भी कर जाते हैं. ज्योतिषों के मुताबिक, ये गलतियां बहुत अशुभ हो सकती हैं. आइये इस खबर में हम आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन के दिन किन गलतियों को करने से हमें बचना चाहिए. 


1. रक्षा बंधन पर भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधी जाती है. इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं होगा, लेकिन शाम 5 बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक राहु काल रहेगा. इस बीच भाई की कलाई पर भूल से भी राखी ना बांधें. 22 अगस्त को सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक भद्रा रहेगी. इसके बाद दिन भर रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा सकता है. जबकि पूर्णिमा तिथि शाम 05 बजकर 31 मिनट तक ही रहेगी. इसलिए 5:31 से पहले ही भाई की कलाई पर राखी बांध दें.


2. अक्सर बाजार से राखियां खरीदकर घर लाते वक्त वो टूट जाती हैं और हम उसे वापस जोड़कर सही कर लेते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, अगर कोई राखी टूट हो जाए तो उसका प्रयोग वर्जित होता है. ऐसी राखी को भाई की कलाई पर कभी नहीं बांधना चाहिए.


3. बाजार में आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी कई रंग-बिरंगी राखियां देखने को मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक केतु का पदार्थ माना गया है और ये अपयश को बढ़ाता है. इसलिए इस त्योहार पर आपको प्लास्टिक की राखियां खरीदने से बचना चाहिए.


4. बाजार में राखियां खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि वे किसी धारदार या नुकीली चीज के प्रयोग से ना बनी हो. शुभ मौकों पर ऐसी चीजें अशुभ मानी जाती हैं, इसलिए ऐसी राखी खरीदने से बचें.


5. रक्षा बंधन पर भाई राखी बांधने वाली बहन को उपहार भी देते हैं. लेकिन इस मामले में भी वे कई बार गलती कर बैठते है. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन बहन को धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. जैसे छुरी कांटे का सेट, मिक्सी, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा बहन को रुमाल, जूते-चप्पल या सेंडल जैसी चीजें भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है, इसलिए आप इस ग्रह से जुड़ी चीजें दे सकते हैं. आप उन्हें गैजेट या कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.