Bihar News: दिन में एक से ज्यादा बार भी कट सकता है आपका चालान, क्या कहता है नियम? जानिए.. RBI Recruitment 2025: भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड A और B के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू Patna News: पटना को इस वजह से मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, सर्वे में हुआ चयन Bihar News: बिहार में बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 20 सालों में 12 गुना बढ़ी मांग Bihar News: अगले पांच सालों में 1 करोड़ नौजवानों को मिलेगी नौकरी-रोजगार, CM नीतीश का बड़ा ऐलान Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर तीखा तंज, बोले- "और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, किससे कहें? Bihar Crime News: अरवल में 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, NH जाम Bihar Crime News: बिहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप, अपराधियों ने घर के सामने सिर में मारी गोली Bihar Eli Scheme: युवाओं को सैलरी के अलावा मिलेंगे ₹15 हजार, इस स्कीम के तहत सरकार देगी लाभ; किन लोगों को मिलेगा फायदा? जानिए.. Patna Crime News: एक और हत्या से दहला पटना, अब ग्रामीण चिकित्सक को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
23-Apr-2022 06:36 PM
PATNA : देश के सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स में से एक पारस हेल्थकेयर लोगों को किफायती और बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। पारस हेल्थकेयर ने झारखंड की राजधानी रांची में सबसे बड़े मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया है। वर्तमान में 170 बेड, 40 आईसीयू बेड और 5 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर के साथ अस्पताल को शुरू किया गया है। हालांकि जल्द ही अस्पतालकी क्षमता को बढ़ाया जायेगा।
जल्द ही इस अस्पताल में बेड की संख्या 300, आईसीयू बेड की संख्या को 100 और 7 ऑपरेशन थियेटर तक बढ़ाया जायेगा। इस अस्पताल का नाम पारस HEC अस्पताल रखा गया है। इस अस्पताल में सभी क्लीनिकल स्पेशलिटीज की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह अस्पताल पारस हेल्थकेयर और हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के सरकारी-प्राइवेट पार्टनरशिप में बनाया गया है। अक्टूबर 2019 में बेसिक स्पेशलिटीज के साथ यह अस्पताल शुरू हुआ था लेकिन जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा कोविड की पहली लहर में इसे एक कोविड-19 सेंटर बना दिया गया। कोविड के बाद इस अस्पताल को अपग्रेड किया गया। अब यह अस्पताल पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है।
पारस HEC अस्पतालओपीडी और आईपीडी सुविधा, डे-केयर सुविधा, 24 घंटे ट्रॉमा और आपातकालीन सेवा की सुविधाएं प्रदान करेगा। न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी ऑर्थोपेडिक्स, क्रिटिकल केयर, पल्मोनोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, ईएनटी, ऑप्थल्मोलॉजी जैसी स्पेशलिटीज में कई अनुभवी डॉक्टरों की टीम इस अस्पतालमें सेवाएं प्रदान करेंगे। अन्य फैसिलिटी में रेडियोलॉजी, कैथ लैब, सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी, इन-हाउस लैब, ब्लड बैंक और फिजियोथेरेपी शामिल हैं।
पारस हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धरमिंदर नागर ने बताया कि झारखंड में पहली बार ऐसा होगा जहां पर हेल्थकेयर बेजोड़ एक्सपर्टाइज, शानदार बुनियादी ढांचे और गर्मजोशी का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा। निकट भविष्य में यहां एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को भी बनाने की योजना हैं। इस ब्लॉक में व्यापक कैंसर रेडियेशन थेरेपी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के साथ-साथ लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सुविधाएं भी शामिल होंगी। इसके अलावा प्रमुख क्लीनिकल स्पेशलिटीज में डिप्लोमा, फैलोशिप और डीएनबी जैसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को शामिल करने की दिशा में काम किया जा रहा हैं। यह अस्पताल झारखंड में सभी टीपीए, प्रमुख कॉर्पोरेशन और आयुष्मान भारत योजना के साथ सूचीबद्ध है।
डॉ. नागर ने कहा कि पारस हेल्थकेयर स्पेसिलाइज्ड टेरटियरी मेडिकल केयर प्रदान करने वाले अस्पताल की एक विस्तृत चेन है। पारस ग्रुप का देश के विभिन्न हिस्सों में अपने अस्पताल को स्थापित करने की योजना है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अस्पताल स्थापित करने की योजना है जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है और लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरुरत है। साल 2006 में गुड़गांव में एक सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालके रूप में स्थापित होने के बाद पटना, दरभंगा, उदयपुर, पंचकुला और अब रांची में अस्पतालस्थापित हो चुका है और वंचित क्षेत्रों में किफायती, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के मिशन में लगे हुए हैं।