Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Mock Drill: युद्ध जैसे हालात हों तो कैसे रहें सुरक्षित? 7 मई को मॉक ड्रिल में मिलेगी हर जानकारी Bihar Politics: CM नीतीश के घर में चिराग दिखायेंगे ताकत...किया शंखनाद, बहुजन समागम करने का कर दिया ऐलान Bihar Politics: कभी वह दौर था जब लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे...आज बिहार की छवि बदली, बिहारियों का सम्मान बढ़ा- HAM Bihar News: बिहार के लेखक की पुस्तक हार्वर्ड तक हुई चर्चित, अंबेडकर, इस्लाम और वामपंथ' ने विश्व पटल पर दर्ज की बौद्धिक उपस्थिति Mock Drill: 7 मई को यहां भी होगा 10 मिनट का ब्लैकआउट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश Bihar Bhumi: भूमि संबंधी समस्या-समाधान को लेकर कॉल सेंटर...हुआ करार, आपके लिए हेल्पलाइन नंबर है ...... Bihar Politics: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर गरम हुए श्रवण अग्रवाल, नीतीश सरकार को बताया तानाशाह Bihar Politics: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर गरम हुए श्रवण अग्रवाल, नीतीश सरकार को बताया तानाशाह
09-May-2020 11:08 AM
PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रेल भाड़े पर हो रही पॉलिटिक्स में इंट्री मारी है। प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर करारा तंज कसा है। उन्होनें केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों को लपेटते हुए कहा है कि जब सब मजदूरों को मदद देने का दावा कर रहे हैं तो आखिर उनसे पैसे कौन ले रहा है।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रेलवे 85% सब्सिडी दे रहा है। केंद्र पैसे ले नहीं रहा और राज्य तो किराए के साथ कई और सुविधाएं देने का दावा कर रहे हैं।अब तो विडम्बना ये कि विपक्ष ने भी सबका किराया देने की बात कही हैं! अगर सबलोग इतना कुछ कर रहे हैं तो मज़दूर इतने बेबस क्यों हैं और उनसे ये पैसे ले कौन रहा है?
रेलवे 85% सब्सिडी दे रहा है। केंद्र पैसे ले नहीं रहा और राज्य तो किराए के साथ कई और सुविधाएँ देने का दावा कर रहे हैं!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 9, 2020
अब तो विडम्बना ये कि विपक्ष ने भी सबका किराया देने की बात कही हैं!
अगर सबलोग इतना कुछ कर रहे हैं तो मज़दूर इतने बेबस क्यों हैं और उनसे ये पैसे ले कौन रहा है?
प्रशांत किशोर का ये ताजा हमला रेल भाड़े को लेकर हैं । जहां तमाम सरकारें दावा कर रही है कि वे मजदूरों से एक भी पैसा नहीं ले रहे हैं। रेलवे का दावा है कि टिकटों पर 85 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। बाकी बचे 15 फीसदी पैसे राज्य सरकारों से लिया जा रहा है। वहीं राज्य सरकारों का दावा है कि वे मजदूरों से एक भी रुपये नहीं ले रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने तो वीडियो जारी कर साफ किया था कि वे मजदूरों से एक भी पैसा भाड़ा नहीं ले रहे बल्कि उन्होनें यहां तक कहा कि वापस आने वालों को सरकार पैसा दे रही है। लेकिन इन तमाम दावों के बीच हजारों ऐसे मामले लगातार सामने आ रहैं है जिसमें वापस आने वाले मजदूरों से भाड़ा वसूला जा रहा है।
बता दें कि पीके के हमले के बीच दिल्ली से बिहार के मजदूरों की घऱ वापसी पर केजरीवाल सरकार का झूठ भी सामने आया है। केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि बिहार के मजदूरों के ट्रेन का किराया उसने दिया है। लेकिन बिहार सरकार को भेजे गये दिल्ली सरकार के पत्र ने झूठ को उजागर कर दिया। उधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गलत दावे कर अपनी पीठ थपथपा रहे केजरीवाल सरकार की तारीफों के पुल बांध दिये। दरअसल दिल्ली सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि अब बिहार सरकार उसे ट्रेन का किराया वापस करे। दिल्ली सरकार ने कहा है कि मजदूरों का ट्रेन किराया साढे 6 लाख रूपया है। बिहार सरकार ये रकम चुकाये।