कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
02-Dec-2023 10:55 AM
By First Bihar
PATNA : पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की बिल्डिंग में देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। एक बजे फायर अलार्म बजा, इसके बाद वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया। इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी आनन-फानन में बियाडा दफ्तर पहुंचे।मुआयने के बाद अधिकारियों ने फिर से पावर सप्लाई शुरू करवा दी। इसके कुछ ही देर के बाद थर्ड फ्लोर से धुआं उठने लगा। पूरा दफ्तर धुआं-धुआं हो गया।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम शीशा तोड़कर तीसरे फ्लोर पर अंदर घुसे। उसके बाद आग बुझाने में हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल हुआ। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।
मालूम हो कि, बियाडा ऑफिस उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है। यहां उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारी बैठते हैं। घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के करीब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम 2 गाड़ियों के साथ उद्योग भवन पहुंची। उस समय दफ्तर से धुआं निकल रहा था। कोई जनहानि नहीं हुई है। थर्ड फ्लोर के सर्वर रूम में नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कंकड़बाग, सचिवालय से भी अग्निशमन की गाडियां मंगाई गई थीं।
उधर, इस घटना को लेकर बियाडा के पदाधिकारियों ने चुपी साध ली है। फायर अलार्म लगा हुआ है, चिंगारी निकलने पर भी बजने लगता है। बावजूद इसके आग लग गई। उद्योग विभाग के इस दफ्तर में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी होते हैं। आग कैसे लगी, कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। गार्ड्स ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।