ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

प्यार छुपता नहीं छुपाने से..प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने पहुंचे बिहार पुलिस के जवान की ग्रामीणों ने करवाई शादी

प्यार छुपता नहीं छुपाने से..प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने पहुंचे बिहार पुलिस के जवान की ग्रामीणों ने करवाई शादी

17-Aug-2024 02:38 PM

By First Bihar

MUNGER: कहते चाहे कितना भी प्रयास कर लो पर प्यार छुपता नहीं छुपाने से..ऐसा ही हुआ बिहार पुलिस के एक जवान के साथ..जो अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। तभी ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी-युगल को पकड़ लिया। बिहार पुलिस के जवान की रजामंदी के बाद उसके परिजनों को बुलाया गया फिर हवेली खड़गपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों प्रेमी-युगल की शादी करवाई गयी। गांव वाले इस विवाह के साक्षी बने। इस शादी से दोनों नवविवाहित जोड़े काफी खुश दिखें। 


बताया जाता है कि खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी निवासी अनिल सिंह के पुत्र बिहार पुलिस का सिपाही शिवम कुमार का प्रेम-प्रसंग प्रसंडो गांव निवासी सदानंद राय की पुत्री निधि कुमारी से 6 महीने से चल रहा था। इस दौरान दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खा ली और लोगों से नजर बचाकर दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलते रहे। इस क्रम में शुक्रवार को भी जब शिवम अपनी प्रेमिका निधि से मिलने प्रसंडो गांव आया तो ग्रामीणों ने दोनों जोड़े को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने सिपाही शिवम से पूछताछ की तब उसने बताया कि वो निधि से बहुत प्यार करता है और शादी करना चाहता है और लड़की भी यही जवाब दिया।  


फिर क्या था दोनों की रजामंदी के बाद ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के परिवार वालों को बुलाया और खड़गपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई। इस आदर्श विवाह का पूरा गांव साक्षी बना। इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस के जवान शिवम कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर में पोस्टेड है और प्रसंडो गांव में मेरे रिश्तेदार रहते हैं। वह अक्सर यहां आया करता था। इसी दौरान उसे निधि से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। 


शुक्रवार को निधि से  मिलने वो प्रसंडो गांव आया था निधि से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और पूछा कि तुम इससे शादी करोगे तब वो अपनी मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद निधि से मंदिर में उसने शादी रचाई। शिवम ने कहा कि इस शादी के लिए उस पर किसी ने दबाव नहीं दिया है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इस विवाह से निधि और शिवम काफी खुश है। मंदिर में दोनों के परिजन और ग्रामीण मौजूद थे जिनसे नवविवाहित जोड़े ने आशीर्वाद लिया। जिसके बाद शिवम निधि को अपने घर ले गया।