Life Style: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है डायबिटीज? जानिए कारण और बचाव के उपाय Bihar Crime News: बिहार में CSP केंद्र से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम Bihar News: RCD में 'मास्टिक वर्क' का बड़ा झोल...E.E. ने खास ठेकेदारों के लिए जारी किए फर्जी सर्टिफिकेट, सड़क निर्माण में 4 वर्क 'कैबिनेट' से एप्रुव जबकि Mastic को 'कमेटी' ने दी है मंजूरी, फिर शुरू हुआ फर्जीवाड़े का खेल Electoral Bond : BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड बंद होने के बाद भी मिला रिकॉर्ड फंडिंग, कांग्रेस से 12 गुना ज्यादा; जानिए कुल रकम कितना ... ‘धुरंधर’ ने 17वें दिन ‘छावा’ को भी पीछे छोड़ते हुए बनी साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म; अब अगला मुकाबला ‘कांतारा चैप्टर 1’ से... बिहार में भीषण सड़क हादसा: पढ़ाई करने शहर जा रहे बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत Bihar Health Department: बिहार में अब पंचायतों में होगी बीपी-डायबिटीज की जांच, मुफ्त मिलेगी दवा; सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Health Department: बिहार में अब पंचायतों में होगी बीपी-डायबिटीज की जांच, मुफ्त मिलेगी दवा; सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar road accident : बिहार में कोहरे की मार: औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण NCERT AI Textbooks: अब NCERT तैयार करेगा स्कूली बच्चों के लिए AI किताबें, जानिए सिलेबस में क्या-क्या होगा शामिल?
03-Jun-2022 11:47 AM
PATNA: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड में निचली अदालत का फैसला आ गया है. कोर्ट में सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. दरअसल, आरोपियों के पाक साफ निकल जाने का रास्ता उसी वक्त साफ हो गया था जब राजो सिंह के पोते और जेडीयू के विधायक के सुदर्शन ने इस मामले में कदम पीछे खींच लिया था. जेडी विधायक सुदर्शन ने पिछले दिनों अपनी तरफ से लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था. आज कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना था और शेखपुरा की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है.
बिहार के बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में 17 साल बाद आखिरकार निचली अदालत का फैसला आ गया है. एडीजे तृतीय संजय सिंह ने इस मामले में फैसला सुनाया है. सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी शंभू यादव अनिल महतो, बच्चों महतो, पिंटू महतो और राजकुमार महतो को कोर्ट ने बरी किया है. बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री अशोक चौधरी से लेकर जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी तक के नाम की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, अशोक चौधरी और रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ शेखपुरा नगर परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने अशोक चौधरी और रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया था. इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर जेडीयू का दामन थामने वाले राजो सिंह के पोते सुदर्शन कुमार इस मामले में होस्टाइल हो गए थे. अपने दादा की हत्या के मामले में विधायक सुदर्शन ही सूचक थे लेकिन उनके पीछे हटने के बाद यह साफ हो गया था कि आरोपियों को इस बात का फायदा मिल जाएगा.
कांग्रेसी दिग्गज रहे राजो सिंह की हत्या 9 सितंबर 2005 को शेखपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में गोली मारकर कर दी गई थी. राजो सिंह के साथ-साथ उनके एक सहयोगी श्याम किशोर सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त श्याम किशोर सिंह राजो सिंह के साथ ही बैठे हुए थे राजो सिंह के पोते और बरबीघा से जेडीयू के विधायक सुदर्शन कुमार के बयान पर पुलिस ने तब प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में कोर्ट के सामने 16 सालों में 36 गवाहों का बयान दर्ज किया गया. आश्चर्यजनक रूप से 33 गवाह हो स्टाइल हो गए और पिछले महीने विधायक सुदर्शन ने भी कोर्ट में उपस्थित होकर इस मुकदमे में कुछ भी लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. आपको यह भी बता दें कि विधायक सुदर्शन पहले कांग्रेस में थे लेकिन बाद में वह जेडीयू में शामिल हो गए साल 2020 का चुनाव उन्होंने जेडीयू की टिकट पर जीता.