ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के बंगले का ताला तोड़कर सामान बाहर फिकवाया जायेगा, दंबगई पर उतरे नेता को सबक सिखाने की तैयारी

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के बंगले का ताला तोड़कर सामान बाहर फिकवाया जायेगा, दंबगई पर उतरे नेता को सबक सिखाने की तैयारी

10-Mar-2021 05:41 PM

PATNA : दबगई के जोर पर सरकारी बंगले पर कब्जा जमा कर बैठे पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को सबक सिखाने की तैयारी हो रही है. जय कुमार सिंह के बंगले का ताला तोड़ कर सामान बाहर निकालने और वहां सरकारी ताला लगाने की तैयारी हो रही है. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. 



जय कुमार की दबंगई

दरअसल मामला आलीशान सरकारी बंगले पर कब्जा जमाने का है. जय कुमार सिंह पिछली सरकार में मंत्री थे. इस नाते उन्हें 43, हार्डिंग रोड का सरकारी बंगला दिया गया था. पिछले नवंबर में हुए चुनाव में जय कुमार सिंह चुनाव ही हार गये. नतीजतन वे मंत्री तो क्या विधायक भी नहीं रहे. लिहाजा सरकारी नियमों के मुताबिक उन्हें मंत्री का बंगला खाली कर देना चाहिये था. लेकिन दबंगई दिखाने पर उतरे जय कुमार सिंह ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया.



जय कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह की दबंगई से परेशान बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक उनके खिलाफ बिहार सरकारी परिसर किराया वसूली एवं बेदखली अधिनियम-1956, बिहार अधिनियम संख्या-20, 1956 और संशोधन विधेयक के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें जय कुमार सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा कर रखा है.


सरकारी नोटिस पर भी नहीं माने जय कुमार

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जय कुमार सिंह को एक मार्च को पत्र भेजकर उनसे ये पूछा गया कि वे सरकारी बंगले को क्यों नहीं खाली कर रहे हैं. लेकिन जय कुमार सिंह ने उसका भी जवाब नहीं दिया. प्रशासन के सारे नियम कायदे कानून जय कुमार सिंह की दबंगई के सामने फेल हो गये.


जबरन बंगले से निकालने का आदेश पारित

जय कुमार सिंह की दबंगई से त्रस्त भवन निर्माण विभाग ने उन्हें जबरन सरकारी बंगले से बाहर निकालने का आदेश पारित कर दिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 2007 में ही सरकारी बंगलों को लेकर आदेश दिया था. जिसमें अवैध कब्जा करने वालों को जबरन घर से बाहर निकालने की अनुमति दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश के आलोक में भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को सरकारी बंगले से बलपूर्वक निष्कासन का आदेश दे दिया है.



मजिस्ट्रेट-पुलिस के सहारे तोड़ा जायेगा ताला

भवन निर्माण विभाग ने पटना के जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र में मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी जय कुमार सिंह के बंगले का ताला तोड़ेगे. उनके सामान को बाहर निकालने के बाद उस बंगले में सरकारी ताला मारा जायेगा. 


दरअसल जय कुमार सिंह को मंत्री रहते जो सरकारी बंगला मिला था वह मंत्रियों के लिए तय बंगला है. नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद उसे दूसरे मंत्री को आवंटित कर दिया गया है. जिस मंत्री को ये बंगला मिला है वे बेघर होकर भटक रहे हैं. वहीं जय कुमार सिंह ने अवैध रूप से बंगले पर कब्जा जमा रखा है. लगातार मिल रही शिकायत के बाद सरकार ने जय कुमार सिंह से जबरन बंगला खाली कराने का आदेश जारी किया है.