ब्रेकिंग न्यूज़

India Banded Places: कौन हैं भारत के वह 6 स्थान, जहां भारतीयों का जाना है पूरी तरह बैन? जानिए.. India Banded Places: कौन हैं भारत के वह 6 स्थान, जहां भारतीयों का जाना है पूरी तरह बैन? जानिए.. Bihar News: बिहार में HIV पॉजिटिव मरीजों के लिए राहत भरी खबर, जल्द खुलेंगे पांच और नए ART सेंटर Bihar News: बिहार में HIV पॉजिटिव मरीजों के लिए राहत भरी खबर, जल्द खुलेंगे पांच और नए ART सेंटर Bihar News: बिहार में निवेश के खुलेंगे नए द्वार, मुंबई में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई अहम बैठक Bihar News: बिहार में निवेश के खुलेंगे नए द्वार, मुंबई में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई अहम बैठक Maruti Suzuki Swift CSD Prices: टैक्स फ्री हो गई भारतीयों की यह पसंदीदा कार, हैरान कर देगी बेस मॉडल की कीमत Maruti Suzuki Swift CSD Prices: टैक्स फ्री हो गई भारतीयों की यह पसंदीदा कार, हैरान कर देगी बेस मॉडल की कीमत Bihar News: हिजाब विवाद के बीच डॉक्टर नुसरत ने नहीं की नौकरी ज्वाइन, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला Bihar News: हिजाब विवाद के बीच डॉक्टर नुसरत ने नहीं की नौकरी ज्वाइन, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला

पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा उनके पुत्र हैं

पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा उनके पुत्र हैं

20-Jul-2021 06:02 PM

DESK: जेडीयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके पुत्र ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने इस बात की जानकारी दी है। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर। 


पिछले दिनों बाथरूम में उनका पैर फिसल गया था। इस दौरान वे गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जनार्दन मांझी का इलाज पटना में चल रहा था। इलाज के दौरान आज पटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर सांसद गिरधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक मनीष कुमार, रूपेश चौधरी, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने शोक जताया है। पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के निधन पर बांका में भी शोक की लहर है। 


 बांका के वरिष्ठ जेडीयू नेता जनार्दन मांझी 15 वर्षों तक अमरपुर और बेलहर विधानसभा से विधायक थे। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्‍होंने अपनी सीट अमरपुर विधानसभा से अपने पुत्र को जदयू से उतारा। उनके पुत्र जयंत राज कुशवाहा अमरपुर विधानसभा से चुनाव जीते। जयंत राज कुशवाहा बिहार सरकार में मंत्री हैं। जयंत राज कुशवाहा ग्रामीण कार्य मंत्री हैं। जनार्दन मांझी के निधन पर बिहार में शोक की लहर है। 


पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. जनार्दन मांझी एक कुशल राजनेता के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे। वे बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे। उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। 


मुख्यमंत्री ने स्व. जनार्दन मांझी जी के पुत्र ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज से फोन पर बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। 


वही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निधन पर शोक जताया है। मंडल पांडेय ने ट्विटर पर लिखा है कि अमरपुर से पूर्व विधायक जनार्दन मांझी जी का असामयिक निधन के समाचार से मन दुखी हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। 



वही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जनार्दन मांझी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बेलहर और अमरपुर के विधायक रहे जनार्दन मांझी जी के निधन की सूचना से आहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।