MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 9 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना आ रहे पीएम मोदी, नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत: सम्राट चौधरी
01-Nov-2024 11:42 AM
By First Bihar
BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आती है। यहां एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां आग लगने से एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगी गई। इस आगलगी में तकरीबन 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद दुकानदारों के बीच कोहराम मचा हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा ने का माहौल उत्पन्न हो गया लोग इधर-उधर भागने लगे।
वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा में दीपावली की रात एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण अगलगी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। यह अगलगी की घटना भवानंदपुर पंचायत निवासी राम उदय पंडित के हार्डवेयर की दुकान में हुई है। घटना करीब 11 बजे रात्रि की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना के अनुसार दुकान के दुकानदार पूजा पाठ के बाद दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।इसी दौरान 11:00 बजे रात्रि को सूचना मिली की दुकान में अचानक आग लग गई।
वहीं, इस आगलगी घटना में दुकान में रखें सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल की गाड़ी को भी सूचना दी गई।चार दमकल की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया था। करीब 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों के भीड़ लगी रही व अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
बता दें कि दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक में दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में 15 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग इतनी विकराल थी स्थिति पर काबू पाने में काफी समय लगा।