Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
26-Oct-2022 09:06 PM
By PRABHAT SHANKAR
SAMASTIPUR: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी से दबंगों ने थूक चटवाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस की नींद गायब हो गयी है। खुद जिले के एसपी एसपी हृदयकांत इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा जो भी आरोपी है उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी।
बता दें कि मामला बिहार के समस्तीपुर का है। जहां बीस वर्षीया प्रेमिका के साथ बाइक पर देखा तो गांव वालों ने पकड़कर 22 वर्षीय प्रेमी की पिटाई कर दी। इसके बाद पंचायत बुलाई गई और लड़के को थूक चाटने की सजा दी गई। पूरे गांव के सामने 5 बार लड़के से थूक चटवाई गई। सब लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इसके बाद लड़के को छोड़ा गया।
चकहबीब गांव के पंचायत का तालिबानी फरमान का यह वीडियो बीते रविवार की शाम से ही वायरल है। प्रेमिका के साथ बाइक पर जाते हुए युवक को लोगों ने पहले तो पकड़ लिया, फिर उसकी पिटाई कर दी यही नहीं बाद में भरी पंचायत में पांच बार जमीन पर थूक चटवाया।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास उपलब्ध हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र महेसारी गांव का रहने वाले युवक को चकहबीब गांव की एक लड़की से प्यार हो गया था।
वह बुधवार को बाइक से लड़की को छोड़ने के लिए चकहबीब गांव गया था। जहां लोगों ने उसे लड़की के साथ बाइक पर देख लिया। फिर क्या था लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पहले तो उसकी पिटाई की। फिर पंचायत बुलाई गई दुबारा इस गांव में नहीं आने की नसीहत देते हुए पंचायत ने जमीन पर पांच बार थूक फेंक कर चटवाई गई।
इस दौरान पंचायत में शामिल कुछ लोगों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया। वीडियो रविवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद युवक गांव से कहीं चला गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे उक्त युवक को जमीन पर थूक फेंक कर चाटने का इशारा करते हैं।
यह कार्य बार-बार उससे करवाया जाता है। जिसके बाद युवक को गांव से मुक्त किया जाता है। अब इस मामले की जांच खुद जिले के एसपी हृदयकांत कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर से कह दिया है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्तीपुर में दलित समाज के युवक को सार्वजनिक रूप से थूक चटवाया गया लेकिन सरकार ने ना तो इसकी सुध ली और पुलिस तो जानकर भी अनजान बनी हुई है। इस मामले पर ना तो कोई जय भीम कुछ बोल रहा हैं और ना ही आरजेडी, कांग्रेस, जदयू ,माले जैसी तमाम पार्टियां।
ये तमाम पार्टियां इसलिए चुप है क्योंकि दलित पर अत्याचार करने वाले एक मौलाना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां बहुसंख्यक आबादी पर यदि अल्पसंख्यक अत्याचार करते हैं तो यह चिंता की बात नहीं होती है। समस्तीपुर के इस युवक का अपराध सिर्फ इतना है कि वह एक दलित समाज का हिंदू युवक है।