Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar News: विधानसभा में 'बाप' पर भिड़ंत ! भाई वीरेन्द्र के अमर्यादित बोल पर 'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर
18-Feb-2024 09:47 PM
By First Bihar
SAMASTIPUR: पत्नी की डर से एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। दरअसल एक दिन पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उस दिन के बाद पत्नी को पता चला कि पति का दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा है। पति की करतूत से वह आगबबूला हो गयी और पति पर दबाव बनाने लगी कि यदि वह लड़की की हत्या नहीं करेगा तो वह उसकी हत्या कर देगी।
पत्नी की धमकी के बाद पति ने बाजार से एग रॉल लाया और उसमें जहर मिला दिया और उसे प्रेमिका को खाने के लिए दिया। एग रॉल खाते ही प्रेमिका की मौत हो गयी। लड़की की हत्या के बाद पति-पत्नी ने मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। कंबल में पहले लाश को लपेटा गया फिर उसे उठाकर एक कार में रखा गया। लाश को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबूपोखर के पास फेंक कर दोनों अपने घर लौट गये। लेकिन अगले दिन इलाके में लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
घटना समस्तीपुर की है जहां 3 फरवरी को घटहो ओपी क्षेत्र में रहने वाली लड़की की लाश मिली थी। लड़की की मां ने शव की पहचान की। जिसके बाद मृतका की मां ने उजियारपुर थाने में केस दर्ज कराया और पुलिस से घटना की जांच की मांग की। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के मोबाइल को खंगाला। कॉल डिटेल निकाला गया जिसमें पता चला कि लास्ट कॉल लड़की ने सुल्तानपुर घटहो निवासी रामकांत मेहता के बेटे राजकुमार मेहता को किया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने राजकुमार और उसकी पत्नी संजू देवी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की लेकिन दंपती पुलिस को ही बरगलाने लगे।
जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तब राजकुमार ने पूरी बात पुलिस को बतायी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस को यह पता कि राजकुमार से मृतका का अफेयर चल रहा था। एक दिन राजकुमार के साथ लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में उसकी पत्नी ने देख लिया था। वह पति पर प्रेमिका की हत्या करने का दवाब बनाने लगी। कहने लगी कि या तो वो रहेगी नहीं हम ही रहेंगे। यदि उसने प्रेमिका की हत्या नहीं की तो हम उसकी हत्या कर देंगे।
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करे। वही पत्नी अक्सर प्रेमिका की हत्या करने के लिए दबाव बना रही थी। पत्नी की डर से उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का मन बनाया और जिसमें दोनों कामयाब भी हो गये। राजकुमार ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और एग रॉल में जहर मिलाकर उसे खिला दिया। एग रोल खाते ही लड़की की मौत हो गयी जिसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। पति-पत्नी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पन्द्रह दिन पहले लड़की की लाश मिलने के मामले का उद्भेदन आज पुलिस ने कर लिया है। आरोपी दोनों पति-पत्नी आज अपनी करतूत पर आंसू बहा रहे हैं।