ब्रेकिंग न्यूज़

New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल बिहार के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: मरीज का चप्पल से पीटकर हो रहा इलाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; कहां हैं मंत्री जी? Saharsa News : मंडल कारा में बंद पॉक्सो आरोपी कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत Muzaffarpur train accident : मुजफ्फरपुर–हाजीपुर रेलखंड पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत, कुढ़नी स्टेशन क्षेत्र में मचा हड़कंप Bihar road accident : घने कोहरे के कारण हादसा, पुलिया के नीचे गिरा बालू लदा ट्राला; बाल -बाल बची ड्राईवर और खलासी की जान Instagram Love Story : इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी, प्रेम विवाह के लिए युवती ने तोड़ी सगाई; जान बचाने थाने पहुंचा जोड़ा

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग खुद दारू पीते हैं

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग खुद दारू पीते हैं

15-Dec-2022 03:16 PM

PATNA: छपरा में जहरीली शराब से अबतक 40 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। एक साथ इतने लोगों की मौत को लेकर बिहार का सियासी पारा गरम हो चुका है। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में बीजेपी के विधायक इसके खिलाफ सरकार को घेरने की पूरजोर कोशिश की। मृतकों के परिजनों को मुआवजा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के आने बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हमलावर हो गये। उन्होंने कह दिया कि शराबबंदी पर सबसे मुखर आवाज मैंने ही उठाई। भाजपा और राजद तो सत्ता में आते ही चुप हो जाते हैं। 


प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इर्द गिर्द रहने वाले लोग खुद शराब पीते हैं। हालांकि उन्होंने शराब पीने वालों के नामों का खुलासा नहीं किया लेकिन इतना कह गये कि दो साल उनके घर में रहे हैं। इसलिए हमें सब मालूम है वहां क्या कुछ होता है। प्रशांत किशोर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मीडिया से ही पूछा कि आप नीतीश कुमार को कितना जानते हैं हम तो उनके साथ दो साल उनके घर में रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द जो रहता है घर में जाकर दारू पीता है और इनके सामने बैठकर लंबा-लंबा बात करता है। 


नीतीश के इर्द-गिर्द जो अफसर और जो उनके चमचे हैं सब शराब पीते हैं। यह जग हसाई वाली बात है कि किसी राज्य का सीएम किसी जिले के डीएम को बुलाकर यह कसम खिलाते है कि जिले के शराब कारोबारियों को पकड़िएगा। उन्हें शराब बेचने से रोकियेगा। पीके ने कहा कि यह सब ड्रामा नहीं बल्कि नीतीश कुमार की झुंझलाहत है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि करे तो क्या करे। विधानसभा में जो प्रश्न कर रहा था उसे वे कहते है कि तुम लोग शराबी हो गये हो। बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब सारे मंत्री बीजेपी के थे। उस वक्त यही सवाल उनसे क्यों नहीं पूछा गया। बीजेपी सरकार का हिस्सा थी और सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून पारित किया गया। 


प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार से शराबबंदी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिसकों वोट का डर है वही इस पर टिप्पणी नहीं कर रहा है। शराबबंदी बिहार के हक में नहीं है और ना ही समाज के हक में ही है। इससे बिहार की इकोनॉमी भी प्रभावित हो रही है। प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कह दिया कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल है। नीतीश कुमार की जिद की वजह से यह दुर्गति हो रही है। बिहार में हर जगहों पर शराब बिक रही है। बिहार में सिर्फ नाम का शराबबंदी कानून है। यह प्रदेशवासियों के हक में नहीं है। इस कानून को हटा दिया जाना चाहिए।